अपडेटेड 27 November 2025 at 22:49 IST
PM Modi ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से की मुलाकात, अपने हाथों से खिलाई मिठाई
PM Modi: पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय ब्लाइंड महिला टीम से मुलाकात कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। ब्लाइंड महिला टीम ने पहले ही संस्करण में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है।
World Cup Winning Blind Womens Team With PM Modi: हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी थी। अब ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात करके पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग अपने आवास पर महिला ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। आपको बता दें कि इंडियन ब्लाइंड ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में नेपाल को हराकर इतिहास रच दिया है।
पीएम ने अपने हाथ से खिलाई मिठाई
पीएम मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग पर अपने आवास पर कोचिंग स्टाफ के साथ सभी विश्व विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। मुलाकात के बीच उन्होंने कप्तान के अलावा अन्य कई खिलाड़ियों से बातचीत भी की। इस बीच पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इसके अलावा, मुलाकात के बीच पीएम मोदी को एक गेंद पर साइन करते हुए भी देखा गया।
जीत पर पीएम ने कही थी ये बात
वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय ब्लाइंड टीम को बधाई देते हुए कहा कि “भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण।”
नेपाल को हराकर भारत बना विश्व विजेता
भारतीय ब्लाइंड टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार खेल दिखाया था, जिसके चलते पहले ही संस्करण में जीत दर्ज कर ली। फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। फाइनल में नेपाल ने 114 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने महज 12.1 में ही टारगेट को पार कर लिया था। इस मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 22:15 IST