अपडेटेड 25 January 2024 at 14:46 IST
PM मोदी ने UP को दिया 20 हजार करोड़ का तोहफा; न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच ट्रेन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया है। गुरुवार को पीएम मोदी ने यूपी में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
Narendra Modi Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया है। गुरुवार को पीएम मोदी ने यूपी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच मालगाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के समय बुलंदशहर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बुलंदशहर में पीएम मोदी और सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण उत्तर प्रदेश के तेज विकास के बिना संभव नहीं है। आज बुलंदशहर में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफी प्रसन्नता हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है, लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना है।
PM मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यूपी की योगी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी यूपी रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटर में से एक बन रहा है। डबल इंजन सरकार का निरंतर प्रयास है कि गरीब और किसान का जीवन आसान हो। मैं योगी जी की सरकार को बधाई दूंगा कि उन्होंने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य और बढ़ा दिया है। हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मंडी में अनाज बेचने पर किसान का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश को मिला बड़ा तोहफा
न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन का उद्घाटन।
मथुरा-पलवल और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी को जोड़ने वाली चौथी लाइन का उद्घाटन।
अलीगढ़ से भदवास चार लेन हाईवे।
शामली (एनएच-709ए) के रास्ते मेरठ से करनाल सीमा का चौड़ीकरण।
एनएच-709 एडी पैकेज-II के शामली-मुजफ्फरनगर चार लेन हाईवे।
इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का उद्घाटन।
ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप' (आईआईटीजीएन) का उद्घाटन।
पुनर्निर्मित मथुरा सीवरेज योजना का उद्घाटन।
मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज सिस्टम और एसटीपी कार्यों (चरण I) का उद्घाटन।
मुरादाबाद में रामगंगा नदी के प्रदूषण निवारण के लिए 9 सीवेज पंपिंग स्टेशन।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 14:10 IST