अपडेटेड 25 February 2024 at 16:49 IST

PM मोदी ने की द्वारका तट पर समुद्र में स्कूबा डाइविंग, शेयर की तस्वीरें; बोले- बहुत ही दिव्य अनुभव

गुजरात दौरे पर द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समंदर में स्कूबा डाइविंग की है। इसकी तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने साझा की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: @narendramodi/x

PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। सुबह द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समंदर में स्कूबा डाइविंग भी की है। प्रधानमंत्री ने भगवान कृष्ण के प्राचीन जलमग्न शहर द्वारका के अवशेषों में पानी के नीचे पूजा करने के लिए गुजरात के तट से दूर अरब सागर में गोता लगाया। इसकी तस्वीरें खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने साझा की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर 3 फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वो स्कूबा डाइविंग करते हुए भी नजर आए हैं। पीएम मोदी ने लिखा- 'पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।'

'स्कूबा डाइविंग' बेयट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग 'समुद्र में समाई' प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं। द्वारका, जो भगवान कृष्ण से अपने संबंध के लिए जाना जाता है, एक समय एक समृद्ध शहर था, जिसके बारे में माना जाता है कि कृष्ण के पृथ्वी से प्रस्थान के बाद सदियों पहले यह समुद्र में डूब गया था।

यह भी पढ़ें: राहुल-अखिलेश की जोड़ी सड़कों पर साथ-साथ, रोक पाएगी पीएम मोदी का 'विजय रथ'?

सुदर्शन सेतु का PM मोदी ने किया उद्घाटन

इसके पहले उन्होंने द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। प्रधानमंत्री ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले अरब सागर पर 2.32 किमी के देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया।उन्होंने शहर में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 13:58 IST