अपडेटेड 12 May 2024 at 23:03 IST
13 मई को रोड शो और 14 मई को नामांकन करेंगे PM मोदी, 85 CCTV की मदद से हर हरकत पर होगी पुलिस की नजर
PM मोदी के रोड शो में सीएम योगी भी शामिल होंगे। नामांकन से पहले पीएम सुबह को अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
Narendra Modi Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरने जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक PM मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और शाम 5 बजे एक रोड शो करेंगे। इसके बाद PM मोदी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पीएम के रोड शो में सीएम योगी भी शामिल होंगे। नामांकन से पहले PM मोदी सुबह को अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। PM मोदी करीब 11:40 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले NDA नेताओं के साथ एक बैठक होगी। PM मोदी दोपहर 12:15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे।
BHU मुख्य गेट से शुरू होगा रोड शो
PM मोदी का रोड शो ऐतिहासिक BHU के मुख्य गेट से शुरू होगा। पीएम खुली जीप में रोड शो करेंगे और पूरे रोड शो पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। जिस रास्ते से पीएम का रोड शो गुजरेगा, वहां जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी करली गई है। वाराणसी के मुख्य और व्यस्त गोदौलिया चौराहे पर भी तैयारियां जोरों पर हैं।
85 CCTV से चौकसी
पीएम मोदी के नामांकन में प्रशासन के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा लगाया है। 85 CCTV कैमरे और 125 पुलिसकर्मी नामांकन स्थल पर तैनात रहेंगे। जिसमें सिपाही, हेड कॉन्स्टेबल, दारोगा, इंस्पेक्टर और एसीपी की तैनाती की गई है। नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ ही नामांकन स्थल जा सकते हैं। नामांकन कक्ष में कुल 5 लोगों को जाने की इजाजत दी गई है।
वाराणसी लोकसभा सीट में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। इसके सीट पर नामांकन प्रक्रिया 7 मई जारी है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 22:00 IST