अपडेटेड 6 March 2025 at 23:30 IST
यूथ आज के भारत का X-फैक्टर है, PM मोदी ने रिपब्लिक समिट में समझाया क्या है इसका मतलब
PM Modi Republic Plenary Summit: पीएम मोदी ने रिपब्लिक समिट में कहा कि युवा आज के भारत का X फैक्टर हैं। उन्होंने इसका मतलब भी समझाया।
PM Modi Republic Plenary Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 में अपने स्पीच के दौरान कई बड़ी बातें कही है। पीएम मोदी ने कहा कि वो करीब 1 लाख नए युवा को देश की राजनीति में लाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने रिपब्लिक को इस समिट के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी को उसके इस अभिनव प्रयोग के लिए बहुत बधाई देता हूं। आप युवाओं को ग्रासरूट लेवल पर शामिल करके इतना बड़ा कॉम्पीटिशन कराकर यहां लाए।
पीएम मोदी ने आज की दौर में भारत के X फैक्टर के बारे में कहा, "वह युवा जो विकसित भारत का सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर है, जो युवा आज के भारत का एक्स फैक्टर है। इस X का अर्थ है- एक्सपेरीमेंटेशन, एक्सीलेंस और एक्सपेंशन। यानि हम हमारे युवाओं ने पुराने तौर तरीकों से आगे बढ़कर नए रास्ते बनाए हैं। एक्सीलेंस का मतलब नौजवानों ने जो बेंचमार्क सेट किए हैं और एक्सटेंशन यानी इनोवेशन को हमारे युवाओं ने 140 करोड़ देशवासियों के लिए इसके लाभ किया है।"
युवा देश की समस्याओं का समाधान भी दे सकते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने युवाओं को लेकर कहा कि हमारा यूथ देश की बड़ी संख्याओं का समाधान दे सकता है, लेकिन इस समर्थ का सदुपयोग भी पहले नहीं किया जाता था। युवा देश की समस्याओं का समाधान भी दे सकते हैं। इसको लेकर पहले सरकारों ने सोचा तक नहीं। आज हम हर वर्ष स्मार्ट इंडिया आयोजित करते हैं। अभी तक 10 लाख युवा इसका हिस्सा बन चुके हैं। सरकार की अनेक मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट ने गवर्नेंस से जुड़े हुए कई प्रॉब्लम और उनके सामने रखें समस्याएं बताई।
उन्होंने कहा, "हमारे युवाओं ने लगभग ढाई हजार सॉल्यूशन डेवलप करके देश को दिए। मुझे खुशी है आपने भी हैकाथॉन को आगे बढ़ाया है और जिन नौजवानों ने विजय प्राप्त की है, मैं उन नौजवानों को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे उन नौजवानों से मिलने का मौका मिला। साथियों पिछले 10 वर्षों में न्यू एज गवर्नेंस को फाइल किया है। बीते दशक में हमने इंपैक्ट लेस एडमिनिस्ट्रेशन को इंपैक्ट फुल गवर्नेंस में बदला है।
लास्ट माइल डिलीवरी पहली बार सुनिश्चित हो रही: PM मोदी
उन्होंने कहा कि आप जब फील्ड में जाते हैं तो अक्सर लोग कहते हैं कि हमें सरकारी स्कीम का बेनिफिट पहली बार मिला है। ऐसा नहीं है कि वह सरकारी स्कीम पहले नहीं थी स्कीम पहले भी थी, लेकिन इस लेवल की लास्ट माइल डिलीवरी पहली बार सुनिश्चित हो रही है। आप अक्सर पीएम आवास स्कीम के लाभार्थियों के इंटरव्यू चलते हैं पहले कागज पर गरीबों के मकान सैंगसन होते थे। आज हम जमीन पर गरीबों के घर बनाते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 23:30 IST