अपडेटेड 10 March 2025 at 00:07 IST
PM Modi Mauritius Visit: 11-12 मार्च को मॉरीशस दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
PM Modi Mauritius Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस के दौरे पर रहेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे। मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस क्षमता निर्माण, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसे लेकर मॉरीशस में भारतीय उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी साझा की है।
पीएम मोदी 11 मार्च से मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और इस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस यात्रा को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की राजकीय यात्रा बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है...प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं। 12 मार्च भारत और मॉरीशस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। मॉरीशस के लिए, यह उनका स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस है।"
8वीं बार मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारत के अतिथि होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि भारत के लिए, यह वह दिन है जब महात्मा गांधी ने अपनी दांडी यात्रा शुरू की थी, और मॉरीशस ने विशेष रूप से इस दिन को अपनी स्वतंत्रता के दिन के रूप में चुना था। यह आठवीं बार होगा जब कोई भारतीय गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में इसमें(राष्ट्रीय दिवस समारोह) भाग लेंगे...भारत-मॉरीशस संबंध वास्तव में विशेष संबंध हैं... ये साझा इतिहास, साझा संस्कृति, साझा विरासत के बंधन हैं और ये बंधन जो एक आधुनिक संबंध में परिपक्व हो गए हैं... इस संबंध में क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा में सहयोग, मजबूत व्यापार और निवेश संबंधों के भी अनेक तत्व हैं और इस यात्रा से इन संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आयामों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौते
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को PC में कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने और लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने तथा आगामी महीनों और वर्षों में सहयोग के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने में सक्षम बनाएगी।
मॉरीशस को अपना करीबी समुद्री पड़ोसी बताते हुए मिसरी ने कहा कि भारत को इस द्वीपीय देश का पसंदीदा विकास साझेदार बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यह रिश्ता काफी गहरा हुआ है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 00:07 IST