अपडेटेड 23 April 2025 at 14:55 IST
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी का कानपुर दौरा रद्द, 24 अप्रैल को यूपी को देने वाले थे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर जाने वाले थे। मगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी का यह दौरा रद्द कर दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पीएम मोदी का 24 अप्रैल को होने वाला कानपुर दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। आतंकी हमले के मद्देनजर यह दौरा रद्द कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले की खबर मिलते ही मोदी अपने सऊदी दौरे को बीच में ही रद्द कर देश लौट आए। लौट कर सबसे पहले सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की। पीएम के शेड्यूल को देखते हुए उनका कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर जाने वाले थे। यहां वे पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की सौगात शहरवासियों को देने वाले थे। वो कानपुर दौरे पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे, मगर पीएम के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी है।
PM मोदी का कानपुर दौरा रद्द
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा (20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम) रद्द कर दिया गया है। वह कल नहीं आएंगे। कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी थी। मगर फिलहाल सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
सऊदी अरब से लौटे पीएम मोदी
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैठकों का दौरा जारी है। पीएम मोदी ने सऊदी से लौट कर सबसे पहले सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की। एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को छोड़ा, घर नहीं गए, बल्कि एयरपोर्ट पर ही पहलगाम को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। अजित डोभाल के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव समेत तमाम अधिकारी मीटिंग का हिस्सा रहे।
सीसीएस की अहम बैठक
वहीं, बुधवार शाम कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक होनी है। इस बैठक में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। यह बैठक आज शाम छह बजे नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। फिलहाल वे पहलगाम दौरे पर हैं, उनके दिल्ली वापस लौटने के बाद शाम में यह बैठक होनी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 14:46 IST