अपडेटेड 20 June 2024 at 21:06 IST
'जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे', आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उन्होंने वहां की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं। पीएम मोदी ने इसे लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर श्रीनगर में कहा, “अमन और इंसानियत के दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की तरक्की पसंद नहीं है। आज वो आखिरी कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुके, यहां अमन जैन स्थापित ना हो। हाल में हुई आतंकी वारदातों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर की नई पीढ़ी स्थायी शांति के साथ जियेगी। जम्मू-कश्मीर ने तरक्की का रास्ता चुना है, उसे और मजबूत करेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों के साथ ईमानदारी और समर्पण भाव से जुड़ा है। दूरियां चाहे दिल की रही हों या दिल्ली की, हर दूरी को मिटाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर में जम्हूरियत का फायदा हर इलाके, परिवार को मिले, हर किसी की तरक्की हो, इसलिए हम सबको मिलकर काम करना है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार से पैसे पहले भी आते थे, लेकिन आज केंद्र से आई पाई-पाई आपकी भलाई के लिए खर्च होती है। जम्मू-कश्मीर के लोग लोकल लेवल पर अपने नुमाइंदे चुने, इससे बेहतर क्या होगा। अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। वो समय अब दूर नहीं, जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की सरकार चुनेंगे। वो दिन भी जल्द आएगा, जब जम्मू-कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य बेहतर बनाएगा। टूरिज्म स्पोर्ट में भारत दुनिया की बड़ी पावर बनने में आगे बढ़ रहा है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 20:56 IST