अपडेटेड 17 September 2025 at 13:48 IST

'बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को घुटने पर ला दिया...', जन्‍मदिन पर मध्‍य प्रदेश से PM मोदी ने पाकिस्‍तान पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्‍मदिन के मौके पर मध्‍य प्रदेश से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया।

'बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को घुटने पर ला दिया...', जन्‍मदिन पर मध्‍य प्रदेश से PM मोदी ने पाकिस्‍तान पर बोला हमला | Image: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्‍मदिन के मौके पर मध्‍य प्रदेश से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के धार में उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया और पाकिस्‍तान पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। 

हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। उन्‍होंने कहा कि ये नया भारत है…ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।’ PM मोदी ने कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, नया भारत घर में घुसकर मारता है। आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास प्रार्थना

पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। 

जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।’

पीएम मोदी ने गिनाए अन्न योजना के आंकड़े

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के आंकड़ें सुनकर दुनिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं… हमारी सरकार का जोर माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने पर भी है। हमारी सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। अब तक लगभग 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन भी चुकी हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम देवी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। धार के इस पार्क में लाखों रोजगार पैदा होंगे। हमारी सरकार देश में और ऐसे 6 मित्र पार्क बनाने जा रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना ने इतने कम समय में लाखों विश्वकर्मा साथियों की मदद की। इसका सबसे बड़ा लाभ समाज के उस तबके को हुआ है जिनको नजरंदाज किया गया। मैं इसलिए ही कहता हूं कि जो पिछड़ा है, हमें उसकी फिक्र है। वही हमारी प्राथमिकता है।’

इसे भी पढ़ें- PM Modi Mobile: कॉल करने वाले की Live फोटो, हैक-ट्रैक करना असंभव...जानिए कौन सा फोन यूज करते हैं पीएम मोदी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 13:48 IST