अपडेटेड 16 September 2025 at 21:28 IST

इस दुकान पर Narendra Modi ने बेची थी चाय! Gujrat का वो स्कूल जहां से निकला भारत का 14वां प्रधानमंत्री; अनदेखी दुर्लभ Photos

प्रधानमंत्री Narendra Modi 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर देखें पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें।

इस दुकान पर Narendra Modi ने बेची थी चाय! | Image: X/Modiarchive

प्रधानमंत्री Narendra Modi 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में नरेंद्र मोदी का जन्म दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर हुआ था। उनका बचपन बेहद चुनौतियों से भरा रहा, उन्होंने घर चलाने के लिए बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की थी।

चाय बेचने से लिए देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी का जीवन कई चुनौतियों से भरा रहा है। 2001 से 2014 तक वो गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं। हर साल BJP उनके जन्मदिन पर "सेवा पखवाड़ा" का आयोजन करती है, जो 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलता है। इसमें रक्तदान शिविर, दिव्यांगों को सहायता, पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मान आदि कार्यक्रम होते हैं। 2024 में भी ऐसा ही हुआ था, और यह परंपरा जारी रहेगी।

PM मोदी का स्कूल

नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई वडनगर, गुजरात में की। उन्होंने वडनगर हाई स्कूल से अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की। यह स्कूल मेहसाणा जिले के वडनगर में है और इस स्कूल को अब 'प्रेरणा स्कूल' का नाम दिया गया है। यह स्कूल 1888 में बना और अब धरोहर इमारत के रूप में पुनर्निर्मित किया गया है। उन्होंने 1967 में अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई यहां से पूरी की थी।

इस दुकान पर बेची थी चाय!

नरेंद्र मोदी बचपन में अपने परिवार के मदद के लिए वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने में मदद करते थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘Modi Archive’ ने दो फोटो शेयर की हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वो दुकान है जहां मोदी चाय बेचते थे।  

ये भी पढ़ें: जब PM Modi ने एक रिक्शेवाले के लिए भेजे 3 लाख रुपये, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शेयर की 'My Modi Story'

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 21:28 IST