अपडेटेड 8 March 2025 at 14:36 IST

हाथों में पोस्टर, आंख में आंसू... रोड शो में फफक कर रोते युवक को देख PM मोदी ने रुकवाई गाड़ी और फिर...VIDEO

भीड़ में एक युवक PM मोदी और उनकी मां हीराबेन का एक बेहद ही खूबसूरत स्केच लेकर खड़ा था। इस दौरान उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

PM मोदी का स्केच लेकर खड़ा था युवक | Image: X

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। वह शुक्रवार (7 मार्च) को सूरत के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने यहां एक रोड शो भी किया। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जनता में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान एक भावुक कर देने वाला नजारा भी देखने को मिला। यहां एक युवक हाथों में पीएम मोदी और उनकी मां का स्केच लेकर खड़ा था। उसकी आंखों में आंसू भी नजर आ रहे थे। 

PM मोदी 7-8 मार्च को गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने सूरत में खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया। PM मोदी जैसे की कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, यहां एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।

PM मोदी और मां हीराबेन का स्केच लेकर खड़ा था युवक

PM मोदी कार अपने कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भीड़ उनका स्वागत करने के लिए खड़ी थीं। पीएम मोदी भी सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए जा रहे थे। इसी भीड़ में एक युवक PM मोदी और उनकी मां हीराबेन का एक बेहद ही खूबसूरत स्केच लेकर खड़ा था। स्केच में मां हीराबेन उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।

जैसे ही पड़ी PM मोदी की नजर रुकवाई गाड़ी और फिर…

भीड़ में मौजूद ये शख्स इस स्केच को लेकर खड़ा था। वह पीएम मोदी के वहां आने पर स्केच को ऊपर उठाकर दिखाने लगता था। इस दौरान उसकी आंख में आंसू भी नजर आए। पीएम मोदी की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया। सुरक्षाकर्मियों से उस स्केच को अपने पास लाने को कहा। इसके बाद PM मोदी ने उस पर अपने साइन किए और उसे शख्स को वापस दे दिया। इस दौरान वह शख्स फफक कर रोता नजर आ रहा है।

इस इमोशनल वीडियो को BJP ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही लिखा, "पीएम मोदी सिर्फ एक नेता नहीं हैं, बल्कि कई लोगों के लिए एक भावना हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति के दिल को छू लेने वाले भाव को महसूस करें, जब उसे खुद पीएम से हस्ताक्षर मिलते हैं।"

बता दें कि अपने इस दो दिनों की यात्रा के दौरान आज (8 मार्च) को PM मोदी नवसारी में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी जिस इवेंट में शामिल होंगे, उसमें केवल महिलाओं पुलिसकर्मियों को ही सेक्योरिटी कवर के लिए तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया हैंडल भी देश की महिलाएं संभालेंगी।

यह भी पढ़ें: 'अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा की बारी है, बस आप आशीर्वाद देते रहिए...', बरसना पहुंचकर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 07:25 IST