अपडेटेड 19 January 2024 at 07:20 IST

Pran Pratistha से कई दिन पहले कड़े नियमों का पालन... क्या है विशेष अनुष्ठान? PM मोदी ने किया है आरंभ

Ayodhya में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू करने पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने प्रशंसा की है।

पीएम मोदी के विशेष अनुष्ठान पर धर्म गुरुओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं | Image: Republic/ANI

PM Narendra Modi Vishesh Anushthan: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। इसको लेकर पीएम मोदी ने 12 जनवरी को 11 दिनों के लिए विशेष अनुष्ठान आरंभ किया है। उन्होंने एक ऑडियो जारी कर देशवासियों से अपने अंदर चल रही भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं भाव विभोर हूं। अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है।

क्या है विशेष अनुष्ठान

शास्त्रों के मुताबिक किसी देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया वृहद होती है। इसके नियम काफी विस्तृत हैं। इन नियमों का पालन प्राण प्रतिष्ठा से कई दिन पालन से करना होता है। एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रण लिया है कि वो अपनी तमाम व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बाद भी इस अनुष्ठान को पूरा करेंगे। इसके लिए उन नियमों का पालन करेंगे, जो शास्त्रो में विदित है। ऐसे में पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पहले इसे आरंभ किया है।

देव मूर्ति में ईश्वरीय चेतना का संचार होना प्राण प्रतिष्ठा है। ऐसे में पीएम मोदी 11 दिनों तक कठोर तप से गुजरेंगे। वैसे तो पीएम मोदी अपनी दैनिक दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त उठते हैं साधना और सात्विक आहार लेते हैं। अब उन्होंने 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान भी उठाया है।

पीएम मोदी के विशेष अनुष्ठान पर धर्म गुरुओं ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में 'प्राणप्रतिष्ठा' से पहले 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू करने पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वह 11 दिनों तक 'अनुष्ठान' करेंगे। हमें भी करना चाहिए। 11 दिनों के लिए खुद को समर्पित करें। यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसा पीएम है।”

अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू करने पर स्वामी अवधेशानंद गिरि कहते हैं, "पीएम मोदी आज 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं, कई संत और धर्माचार्य भी इससे प्रेरणा ले रहे हैं। यह और अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज से व्रत रखें।"

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 14:44 IST