अपडेटेड 28 December 2025 at 14:35 IST

'आज का भारत सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करता...', PM Modi ने 'Mann ki Baat' में की सेना के शौर्य 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। मोदी ने कहा, 'आज का भारत सुरक्षा पर समझौता नहीं करता।'

PM Modi ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 129वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साल 2025 की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि आज का भारत अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करता।

मन की बात में पीएम मोदी ने कई विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व है। राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर खेल, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर विश्व के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। इस साल 'ऑपरेशन सिंदूर' हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।"

ऑपरेशन सिंदूर

पीएम ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के हर कोने से मां भारती के प्रति प्रेम और समर्पण की तस्वीरें सामने आईं। लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। 

बता दें, यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 प्रमुख आतंकी लॉन्चपैड्स को नष्ट किया। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की जानकारी है।

इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई, जिससे 7 से 10 मई तक चार दिन का संघर्ष चला। भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया और दोनों पक्षों ने जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।

2025 को बताया यादगार साल  

पीएम मोदी ने इसी भावना का जिक्र करते हुए 'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और #VandeMataram150 के साथ अपने संदेश साझा किए। 7 नवंबर को उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इसकी सालभर की स्मृति समारोह की शुरुआत की थी और स्मारक सिक्का व डाक टिकट भी जारी किया गया।

मन की बात में प्रधानमंत्री ने 2025 को भारत के लिए यादगार साल बताया, जिसमें सुरक्षा, खेल, विज्ञान और वैश्विक मंचों पर देश ने नई ऊंचाइयां छुईं। उन्होंने देशवासियों से नए साल 2026 में भी एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम देशभर में लाखों लोगों तक पहुंचता है और अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होता है। पीएम मोदी के संबोधन ने एक बार फिर राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को मजबूत किया।

यहां सुनें पूरा कार्यक्रम-

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'अवसर मिले तो जरूर जाएं...',  PM मोदी ने कच्छ के रणोत्सव की खूबसूरती का किया जिक्र, देशवासियों से की शामिल होने की अपील

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 12:59 IST