अपडेटेड 7 March 2024 at 22:54 IST

Republic Summit 2024: 'हम स्लोगन नहीं सॉल्यूशन देते हैं...', PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला

Republic Summit 2024 : PM मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- बीते 10 साल में लोगों ने स्लोगन नहीं, सॉल्यूशन देखे हैं।

PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला | Image: Republic

Republic Summit 2024 : रिपब्लिक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से लेकर विकसित भारत तक कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस दशक में हम अभी हैं, वो आजाद भारत का अब तक का सबसे अहम दशक है। पहले देश में सवाल होता था देश कहां है, किस हालत में है? पहले बोलते थे हमारी अर्थव्यवस्ता का क्या होगा? 10 साल पहले बोलते थे हमारे पास विकसित देशों वाली टेक्नोलॉजी कब आएगी? आज नौजवानों से पूछते हैं कि तुम्हारा स्टार्टअप कैसा चल रहा है?

पीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि मेरे लिए एक-एक सेकेंड कीमती है। इस चुनावी माहौल में भी हम अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। दूसरी तरफ गुस्सा है, गालियां हैं और निराशा है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन पार्टियों ने 7 दशक तक स्लोगन पर चुनाव लड़ा।

हम स्लोगन नहीं सॉल्यूशन देते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि ये लोग गरीबी हटाओ कहते रहे। बीते 10 साल में लोगों ने स्लोगन नहीं, सॉल्यूशन देखे हैं। खाद्य सुरक्षा हो या खाद कारखानों को फिर से शुरू करना और 370 को हटाने तक हमारी सरकार ने सारी प्राथमिकताओं को एक साथ लेकर चलने का काम किया है।

पीएम ने दिया 75 दिन का हिसाब

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान देश के विकास की स्पीड और स्कैल और बढ़ाने पर लगा हुआ है। पीएम मोदी ने रिपब्लिक के मंच से अपने 75 दिन का हिसाब दिया। पीएम ने बताया कि 75 दिन में करीब करीब 9 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये 110 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा होता है। दुनिया के कितने ही देशों का ये साल भर का ये खर्च भी नहीं है। 

ये भी पढ़ें: Republic Summit में अर्नब गोस्वामी ने नहीं बल्कि PM मोदी ने कहा- नेशन वांटस टू नो...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 21:48 IST