अपडेटेड 25 May 2025 at 11:51 IST
हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल...Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने किस 'संकल्प' का किया जिक्र जिससे भारत बनेगा और ताकतवर
पीएम मोदी ने कहा, हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत।
पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। ये कार्यक्रम का 122वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा, देश के हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को खत्म करना ही है और सेना के इस ऑपरेशन ने हर हिंदुस्तानी के सिर को ऊंचा किया। मन की बात में पीएम मोदी ने भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीकों की ताकत पर बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में ‘Vocal for Local’ को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है।
पीएम मोदी ने कहा, हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर्स , हमारे टेक्निशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है। इस अभियान के बाद पूरे देश में ‘Vocal for Local’ को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है।
पीएम मोदी ने किया 'संकल्प' का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, कई बातें मन को छू जाती हैं। एक मां-बाप ने बोला– “अब हम अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने ही लेंगे | देशभक्ति की शुरुआत बचपन से होगी।” कुछ परिवारों ने शपथ ली है – “हम अपनी अगली छुट्टियाँ देश के किसी खूबसूरत जगह में ही बिताएंगे।” कई युवाओं ने ‘Wed in India’ का संकल्प लिया है, वो देश में ही शादी करेंगे। किसी ने ये भी कहा है – “अब जो भी Gift देंगे, वह किसी भारतीय शिल्पकार के हाथों से बना होगा।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, यही तो है, भारत की असली ताकत ‘जन-मन का जुड़ाव, जन-भागीदारी’ | उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आइए, इस अवसर पर एक संकल्प लें - हम अपने जीवन में जहां भी संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे। यह सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है, यह राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी का भाव है। हमारा एक कदम, भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- भारत ने रच दिया इतिहास! जापान को पछाड़ बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था; अब हमसे आगे सिर्फ ये 3 देश
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 11:51 IST