अपडेटेड 15 April 2024 at 18:33 IST
मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं है, मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, डरने की जरूरत नहीं- PM मोदी
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
PM Modi Interview : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। इसके लिए उनके पास कई योजनाएं है। वहीं, विपक्ष के आरोपों पर भी पीएम मोदी ने खुलकर बातचीत की और कहा, विपक्ष जनता के बीच भ्रभ फैला रही है कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आई तो वह संविधान बदलने की कोशिश करेगी मगर ये आरोप गलत हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, तो किसी को डरना नहीं चाहिए। मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता। मैं देश के संपूर्ण विकास के लिए फैसले लेता हूं। इसके अलावा, सरकारें हमेशा कहती हैं कि हमने सब कुछ किया है। मुझे विश्वास नहीं है कि मैंने सब कुछ किया है। मैंने सब कुछ सही दिशा में करने की कोशिश की है।
अभी देश के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत-PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा की अभी मुझे देश के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि मैं देख रहा हूं कि मेरे देश की कितनी जरूरतें हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि यह एक ट्रेलर है। देश के समग्र विकास के लिए अभी बहुत कुछ करना है।
मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं डरने की जरूरत नहीं-PM मोदी
पीएम मोदी बातचीत के दौरान बड़ी बात कही, उन्होंने कहा, जब देशवासी आपको देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं, तो आपको सिंगल माइंडेड फोकस होना चाहिए। दुर्भाग्य से पहले के राजनीतिक कल्चर में परिवार को कैसे मजबूत बनाना है, उसी में शक्ति लगाते थे। जबकि मैं देश कैसे मजबूत हो, इस लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, तो किसी को डरना नहीं चाहिए। मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है।
आम जनता की बात करते हुए पीएम ने कहा कि हर परिवार का सपना और वो सपना कैसे पूरा हो, ये मेरे दिल में पड़ा हुआ है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ है... वो ट्रेलर है। मैं बहुत अधिक करना चाहता हूं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 17:47 IST