अपडेटेड 11 March 2024 at 17:02 IST
सरकार के विकास कार्यों से ‘INDI’ के नेताओं की नींद उड़ी, PM मोदी की विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के विकास कार्यों से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है।
द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन और अन्य सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश इतना बदल गया है लेकिन कांग्रेस के चश्मे का नंबर अभी भी नहीं बदला है।
विकास कार्यों से घमंडिया गठबंधन को दिक्कत- पीएम
उन्होंने कहा, ‘‘देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मकता और नकारात्मकता... यही कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों का चरित्र बन गया है। यह तो वे लोग हैं जो केवल चुनावी घोषणाओं की सरकार चलाते थे।’’
‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ उर्फ ‘इंडिया’ गठबंधन को अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ‘इंडी’ या घमंडिया गठबंधन कहते रहे हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में देश इतना बदल गया लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। इनके चश्मे का नंबर आज भी वही है। ऑल निगेटिव।’’
पुरानी सरकारों पर पीएम मोदी तंज
पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर और छोटा सा कोई कार्यक्रम करके पांच साल तक उसकी डुगडुगी पीटती रहती थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं...पहले विलंब होता था, आज विकास होता है। कांग्रेस ने सात दशक तक जो गड्ढे खोदे थे वे तेजी से भरे जा रहे हैं। अगले पांच वर्ष में इस नींव पर बुलंद इमारत बनाने का काम होने वाला है।’’
'3 महीने में 10 लाख करोड़ की परियोनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण'
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है।
उन्होंने कहा कि समस्या और संभावनाओं में केवल सोच का फर्क होता है और समस्याओं को संभावनाओं में बदल देना ही ‘मोदी की गारंटी’ है।
द्वारका एक्सप्रेस-वे को इसका बहुत बड़ा उदाहरण करार देते हुए मोदी ने कहा कि एक समय शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे और टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि उधर नहीं आना है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था लेकिन आज कई बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आकर अपनी परियोजनाएं लगा रही हैं। यह इलाका एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।’’
मोदी ने कहा कि आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और देश में कम होती गरीबी दोनों आपस में जुड़ी हैं और जब एक्सप्रेस-वे ग्रामीण इलाकों से होकर जाते हैं तथा जब गांव को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांव में अनेक नए अवसर लोगों के घरों के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले गांव के लोग नए अवसर खोजने के लिए शहर तक चले जाते थे लेकिन अब सस्ते डेटा और संपर्क के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण गांव में ही नयी संभावनाओं का जन्म हो रहा है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 16:51 IST