अपडेटेड 11 May 2025 at 17:12 IST

'पाकिस्तान से गोली चली तो यहां से गोला चलेगा', 'ऑपरेशन सिंदूर' पीएम मोदी का साफ संदेश; कहा- आतंकियों के खात्मे तक चलेगा ऑपरेशन

'पाकिस्तान से गोली चली तो यहां गोला चलेगा', 'ऑपरेशन सिंदूर' पीएम मोदी का साफ संदेश; कहा- आतंकियों के खात्मे तक चलेगा ऑपरेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI

PM Modi on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल कार्रवाई काफी सफल बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर बेहद सख्त और साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा- अगर पाकिस्तान से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा। अब आतंक के खिलाफ कोई बात नहीं होगी, बस कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर जब तक आतंकियों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता, तब तक जारी रहेगा।

भारतीय हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के कई लॉन्चपैड तबाह हो गए हैं और दर्जनों आतंकवादी मारे गए और कई घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंक के खिलाफ सीमाएं नहीं देखता।  

आतंक से कोई बातचीत नहीं , सिर्फ जवाब- PM मोदी

प्रधानमंत्री का यह बयान न सिर्फ आतंकियों के लिए चेतावनी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्पष्ट नीति का एलान भी है। पीएम मोदी ने कहा कि, आतंक के साथ अब कोई बातचीत नहीं, सिर्फ जवाब।

PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा शीर्ष अधिकारियों के साथ रविवार ( 11 मई) को एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की। (PM Modi High Level Meeting) यह अहम बैठक करीब दो घंटे चली, यह बैठक सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के एक दिन बाद हुई। बैठक के बीच में ही वायुसेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।

रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख हाईलेवल मीटिंग में मौजूद

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल हुए। भारत ने पाकिस्तान पर सहमति की शर्तों का उल्लंघन करने का शनिवार रात आरोप लगाया था और उससे इस तरह के उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया था। स्थिति अब शांत हो गई है लेकिन कई सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग कई दिनों तक जारी रही गोलाबारी और ड्रोन संबंधी घटनाओं के कारण लोगों के मन में डर है।
 

यह भी पढ़ें : अब पाकिस्तान से केवल PoK वापसी पर होगी बात, PM मोदी की दो टूक

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 16:49 IST