अपडेटेड 10 January 2026 at 20:04 IST

Winter Picnic Ideas: सर्दियों में धूप में पिकनिक का कर रहे हैं प्लान, तो इसे यादगार बनाने के लिए इन टिप्स का रखें खास ध्यान

Winter Picnic Celebration Ideas: ठंड के मौसम में अगर आप धूप में अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बाहर पिकनिक प्लान कर रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें, आ जाएगा पूरा मजा।

Winter Picnic Celebration Ideas | Image: freepik

Winter Picnic Celebration Ideas: सर्दियों की हल्की ठंड और गुनगुनी धूप पिकनिक के लिए सबसे बेस्ट मौसम माना जाता है। खुले आसमान के नीचे परिवार और दोस्तों के साथ हंसी-खुशी के पल बिताना हर किसी को पसंद होता है। खेल, म्यूजिक और टेस्टी खाने के साथ बिताया गया ये समय लंबे वक्त तक यादों में बस जाता है। लेकिन पिकनिक तभी खास बनती है, जब उसकी प्लानिंग सही तरीके से की जाए। अगर आप भी इस सर्दी में फैमिली पिकनिक का प्लान बना रहे हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें।

दिन और सही जगह

पिकनिक की प्लानिंग की शुरुआत सही दिन तय करें। कोशिश करें कि ऐसा दिन चुना जाए, जब परिवार के सभी सदस्य फ्री हों। आमतौर पर रविवार का दिन सबसे बेहतर हो सकता है। दिन फाइनल होने के बाद पिकनिक की जगह चुन लें। घर के आसपास बड़े पार्क, गार्डन या खुले मैदान वाली जगह बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

जरूरी सामान की पहले से लिस्ट बनाएं

जगह तय होने के बाद पिकनिक के लिए जरूरी सामान की लिस्ट बनाना जरूरी है। इसमें चटाई, रग्स, पिकनिक ब्लैंकेट, टिशू पेपर, डिस्पोजेबल प्लेट्स, पेपर टॉवेल्स, हैंड सेनेटाइजर, फोल्डिंग स्टूल्स और जरूरत पड़ने पर फोल्डेबल अंब्रेला या टेंट शामिल करें। बेहतर होगा कि ये सारी चीजें एक दिन पहले ही पिकनिक बैग में पैक कर लें, ताकि आखिरी वक्त पर कुछ छूट न जाए।

खाने-पीने की प्लानिंग

पिकनिक में खाने-पीने का सबसे अहम रोल होता है। इसके लिए मेन्यू को तीन हिस्सों में बांटना सकते हैं। रिफ्रेशमेंट में चाय, कॉफी, जूस और हल्के स्नैक्स रखें। लंच के लिए थोड़ी भरपेट चीजें जैसे सैंडविच, बर्गर या फ्राइड राइस अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। शाम के वक्त चाय के साथ बिस्किट, चिप्स, वेफर्स या मफिन जैसी हल्की चीजें साथ रखें। बच्चों के लिए बीच-बीच में चॉकलेट, जूस और स्नैक्स का इंतजाम जरूर करें। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी रखना न भूलें।

पिकनिक वाले दिन की टाइमिंग तय रखें

प्लानिंग और अरेंजमेंट के बाद पिकनिक वाले दिन की टाइमिंग पर ध्यान दें। कितने बजे निकलना है, किसे कहां से पिक करना है और रास्ते में कहीं रुकना है या नहीं, ये सारी बातें पहले से तय कर लें। इससे दिन भर की मस्ती बिना किसी परेशानी के एंजॉय की जा सकती है।

पहुंचते ही आरामदायक सेटअप बनाएं

पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते ही साफ और खुली जगह चुनें। वहां चटाई, रग्स या चादर बिछाकर आराम से बैठें। अगर आप टेंट लेकर गए हैं तो उसे लगा सकते हैं, हालांकि सर्दियों में धूप में बैठने का मजा कुछ अलग ही होता है। खुली धूप में बैठकर खाना और बातें करना पिकनिक को और खास बना देता है।

खेल और सेफ्टी का भी रखें ध्यान

पिकनिक को और मजेदार बनाने के लिए कुछ नए गेम्स शामिल कर सकते हैं। बच्चों और बड़ों के लिए लीफ कलेक्शन गेम एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें तय समय में अलग-अलग रंगों की पत्तियां इकट्ठा करनी होती हैं। इसके अलावा पतंगबाजी जैसी एक्टिविटी भी माहौल को और रंगीन बना देती है। घर के बने खाने को फॉयल में पैक करें ताकि वो गर्म और सॉफ्ट रहें। खाने-पीने की चीजें और बाकी सामान अलग-अलग बैग में रखें। साथ ही फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल न भूलें।

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' इस दिन होगी रिलीज

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 20:04 IST