अपडेटेड 15 June 2025 at 20:59 IST
क्या आप जानते हैं ब्वॉयज के मैसेजेस आने पर लड़कियां क्यों लेट रिप्लाई करती हैं? इन वजहों पर करें गौर
Relationship Story: अगर कोई लड़की लगातार बहुत देर से जवाब देती है, टालमटोल भरे शब्दों का इस्तेमाल करती है, या बातचीत में जुड़ाव और उत्साह की कमी महसूस होती है, तो यह इशारा हो सकता है कि वह जानबूझकर दूरी बनाए हुए है।
Why Girls Late Reply on Boyes Message: जब हम किसी लड़की को मैसेज करते हैं तो काफी उत्सुकता से उसके रिप्लाई का इंतजार करते हैं। कभी-कभी तो रिप्लाई तुरंत आ जाता है लेकिन कभी-कभी ये देर से आता है और कभी-कभी नहीं भी आता है। ऐसे मामलों मेंअक्सर लड़के सोचते हैं कि जब उन्होंने किसी लड़की को मैसेज किया, तो उसने तुरंत जवाब क्यों नहीं दिया। क्या वह नाराज़ है? या उसमें दिलचस्पी नहीं है? हालांकि, हर बार लेट रिप्लाई का मतलब नकारात्मक नहीं होता। कई बार इसके पीछे व्यावहारिक और सामान्य कारण हो सकते हैं, जिनका प्यार या इंटरेस्ट से कोई लेना-देना नहीं होता।
अक्सर जब किसी लड़की से मैसेज का जवाब देर से मिलता है, तो लड़कों के मन में कई सवाल उठने लगते हैं जैसे कि 'क्या वो मुझे इग्नोर कर रही है?,'क्या उसने मेरा मैसेज देखा ही नहीं?', 'क्या वो नाराज़ है या इंटरेस्ट नहीं है? लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार लेट रिप्लाई का मतलब नजरअंदाजी नहीं होता। इसलिए अगर रिप्लाई थोड़ी देर से आए, तो उसे इग्नोर करने की निशानी समझना जल्दबाज़ी हो सकती है। तो आइए जानते हैं वो 5 आम वजहें, जिनकी वजह से लड़कियां समय पर जवाब नहीं दे पातीं
लड़कियों बिजी शेड्यूल हो सकता है वजह
बहुत सी लड़कियों का रोज़मर्रा का शेड्यूल काफी टाइट होता है कॉलेज के क्लासेस, ऑफिस का काम, घरेलू ज़िम्मेदारियां या अन्य निजी कामों की भागदौड़। ऐसे में हर मैसेज का तुरंत जवाब देना उनके लिए संभव नहीं होता। हो सकता है कि लड़की आपके मैसेज को पढ़कर भी फुर्सत से जवाब देने की सोच रही हो। या फिर कई बार ऐसा होता है कई बार ऐसा होता है कि वो आपका मैसेज पढ़ लेती हैं, लेकिन सोचती हैं कि 'थोड़ा वक़्त लेकर, अच्छे से जवाब दूं।' और फिर व्यस्तता में वही मैसेज जवाब दिए बिना रह जाता है।
मोबाइल नेटवर्क जैसे टेक्निकल इश्यू
कभी-कभी मैसेज का जवाब देर से मिलने के पीछे कोई भावनात्मक या रिलेशनशिप से जुड़ी बात नहीं होती बल्कि वजह होती है सीधी-सादी तकनीकी परेशानी। हो सकता है कि आपका मैसेज लड़की को मिल गया हो लेकिन लड़की आपको रिप्लाई इस वजह से न कर पा रही हो कि उसे वहां पर को टेक्निकल इश्यू आ रहा हो। जैसे कि , फोन की बैटरी डाउन हो गई हो, नेटवर्क की समस्या आ रही हो या फिर मोबाइल का डेटा पैक ही खत्म हो गया हो। ऐसी स्थिति में सामने वाला चाहकर भी तुरंत जवाब नहीं दे सकता। इसलिए जरूरी है कि हम हर देरी को दिल से जोड़कर न देखें।
अटेंशन पाने की कोशिश
हर लेट रिप्लाई का मतलब सिर्फ व्यस्तता या तकनीकी दिक्कत नहीं होता है। कभी-कभी लड़कियां जानबूझकर लड़कों के मैसेज को देर से रिप्लाई किया करती हैं। इसके पीछे उनकी खुद पर लड़कों की अटेंशन पाने की कोशिश होती है। कुछ लड़कियां इसे एक 'इंटरेस्ट टेस्ट' की तरह इस्तेमाल करती हैं। इसके पीछे भी वजह है वो कि क्या लड़का वाकई में सीरियस है? क्या वह फॉलो-अप करता है? या एक बार रिप्लाई न आने पर बैकआउट कर जाता है? ये एक तरह की भावनात्मक रणनीति हो सकती है, जिससे लड़की सामने वाले की नियत और इंटेंसिटी को समझना चाहती है। हालांकि अगर लड़का वाकई दिलचस्पी रखता है तो वो बेसब्री से लड़की के रिप्लाई का इंतजार करेगा और इसके लिए वो बुरा नहीं मानेगा क्योंकि उसके पास सिर्फ चैट ही कनेक्टीविटी का एक जरिया है।
वो सोच-समझकर जवाब देना चाहती है
कुछ लड़कियां लड़कों के हर मैसेज का जवाब बहुत सोच-समझकर देना पसंद करती हैं। उनके लिए यह सिर्फ एक टेक्स्ट मैसेज का रिप्लाई नहीं होता, बल्कि सामने वाले के साथ रिश्ते की संवेदनशीलता भी जुड़ी होती है। वो चाहती हैं कि उनके रिप्लाई से सामने वाले शख्स को कुछ बुरा न लगे। कही उसके रिप्लाई में कोई ऐसी बात न चली जाए जिससे कि कहीं कोई गलतफहमी न पैदा हो जाए और मैसेज का गलत अर्थ चला जाए। इसी वजह से वो अक्सर जवाब देने में थोड़ा वक्त लेती हैं — ताकि बात साफ, विनम्र और सही तरीके से कही जा सके। यह देरी किसी बेरुखी का संकेत नहीं, बल्कि एक संवेदनशीलता और समझदारी का इशारा है।
लड़की का उस लड़के में दिलचस्पी न होना
जहां कई बार मैसेज का देर से आना व्यस्तता या सोच-समझकर जवाब देने की आदत का हिस्सा होता है, वहीं कभी-कभी इसका मतलब यह भी हो सकता है कि लड़की को आपके साथ बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। ऐसे मामलों में आपसे लड़की जानबूझकर दूरी बनाए रखती है, मैसेज का जवाब बहुत देर से या टालमटोल से देती है और बातचीत में कनैक्शन या उत्साह की कमी साफ महसूस होती है। ऐसे में लड़कों के लिए भी ये सिग्नल समझना जरूरी हो जाता है। अगर किसी लड़के को लगातार लेट रिप्लाई या ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है, तो जरूरी है कि वह स्थिति को समझे और सम्मानपूर्वक पीछे हट जाए। बेवजह किसी के पीछे पड़ने से न सिर्फ आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचती है, बल्कि रिश्तों में भी अनावश्यक तनाव आता है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 20:59 IST