अपडेटेड 8 February 2024 at 16:31 IST

फेसवॉश या साबुन नहीं, अब सिर्फ इस एक चीज से धोएं चेहरा, होंगे हैरान कर देने वाले गजब के फायदे

Besan For Skin Care: बेजान चेहरे की चमक वापस पाने के लिए आपको साबुन के बजाय बेसन से चेहरा धोना शुरू कर देना चाहिए।

बेसन | Image: Freepik

Besan For Face Wash: साफ-सुथरी, चमकदार स्किन पाने के लिए हम सभी कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसी स्किन के लिए हम कई तरह के मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हमारा स्किन केयर रूटीन भी स्किन को फ्लॉलेस बनाने में काफी हद तक मददगार साबित होता है, हालांकि इस रूटीन से पहले जरूरी है कि हम हमारी स्किन को अच्छी तरह से अंदर तक साफ कर सकें।

जी हां, स्किन की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में स्किन को क्लीन करने के लिए कई लोग साबुन तो कई फेसवॉश का सहारा लेते हैं। ये चीजें स्किन को अंदर तक साफ तो कर देती हैं लेकिन कई बार इससे उलट इससे हमारी स्किन को कई तरह के नुकसान भी होने लगते हैं। जैसे स्किन पर रैशेज हो जाना, रेडनेस, पिंपल्स या स्किन का एकदम ड्राई हो जाना।

ऐसे में आपको जरूरत है चेहरे को किसी नेचुरल इंग्रेडिएंट से साफ करने की और ये चीज है बेसन। जी हां, बेसन को आप अपना चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन लम्बे समय तक फ्रेश, चमकदार और हेल्दी भी रहेगी। आइए सबसे पहले जानते हैं कि आप बेसन से किस तरह से अपना चेहरा धो सकते हैं और फिर जानते हैं बेसन से चेहरा धोने के गजब के फायदों के बारे में।

इस तरह बेसन से साफ करें चेहरा

बेसन से चेहरा धोने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध लें और इसमें एक चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर तक मसाज करने के बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा तुरंत खिला-खिला और साफ हो जाएगा।

बेसन से चेहरा धोने के फायदे

डीप क्लींजिंग

बेसन से फेसवॉश करते समय स्किन अच्छी तरह से एक्सफोलिएट हो जाती है। जिस कारण स्किन पर जमा डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं और स्किन अंदर तक साफ हो जाती है।

टैनिंग रिमूवल

टैनिंग के कारण हमारा फेस काफी डल लगने लगता है। ऐसे में आप बेसन से चेहरा धो सकते हैं। इससे अपकी स्किन की रंगत चमक जाएगी। रोजाना बेसन से चेहरा धोने पर आपकी टैनिंग की समस्या भी दूर होने लगेगी।

एजिंग साइन होंगे दूर

अगर उम्र से पहले ही आपकी स्किन पर एजिंग साइन नजर आने लगे हैं तो बेसन से चेहरा धोने के बाद आपको इस समस्या से धीरे-धीरे राहत मिलने लगेगी। ये आपके एजिंग साइन को काफी हद तक कम कर सकता है।

पिंपल्स की छुट्टी

स्किन पर होने वाले कील-मुंहासों से परेशान हैं तो आपको बेसन से चेहरा धोना शुरू कर देना चाहिए। ये स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म कर इसके पीएच लेवल को बैलेंस करता है जिससे पिंपल्स की समस्या नहीं होती है।

स्किन दिनभर रहेगी फ्रेश

अगर आपकी स्किन डल, बेजान है तो बेसन का ये फेसवॉश आपकी इस समस्या को फौरन खत्म कर देगा। इससे चेहरा धोने से आपका फेस दिनभर खिला-खिला और फ्रेश रहेगा।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में पर्दे लगाते समय जरूर रखें वास्तु का ध्यान, तभी बनी रहेगी खुशहाली

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 16:10 IST