अपडेटेड 9 August 2023 at 10:59 IST

बड़े काम का होता है बर्तन मांजने वाला स्क्रब, निपटाए जा सकते हैं ये घरेलू काम

किचन में बर्तन की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला स्क्रब घर के अन्य कामों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है.

कई घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल करें किचन स्क्रब (फोटो : shutterstock) | Image: self

Utensil Washing Scrub: घर में मौजूद बर्तन साफ करने वाला स्क्रब बहुत ही उपयोगी होता है। अगर आप भी उससे एक ही तरह का काम करती हैं, तो उसे बदल लीजिए। इससे आपकी 5 समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। 

रसोईघर में स्क्रब का इस्तेमाल सिर्फ बर्तन धोने या फिर प्लेटफॉर्म की सफाई करने के लिए ही नहीं होता है, जी हां आपने सही सुना। घर में मौजूद बर्तन साफ करने वाला स्क्रब कई मायनों में बेहद उपयोगी होता है। बर्तन साफ करने वाले इस स्क्रब को आप स्पॉन्ज की तरह भी यूज़ कर सकते हैं। किचन स्क्रब घर के कई कामों को चुटकियों में निपटा सकता है।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • किचन स्क्रब के हैं कई घरेलू इस्तेमाल
  • किचन स्क्रब ही नहीं स्पॉन्ज भी है ये
  • घर का रॉकस्टार बन सकता है एक सस्ता सा स्क्रब 

किचन स्पॉन्ज स्क्रब वैसे तो ज्यादातर बर्तन साफ करने के लिए ही इस्तेमाल में लाया जाता है, लेकिन आप चाहे तो इसका उपयोग आप अन्य घरेलू कामों के लिए भी कर सकते हैं। इनकी खास बात ये है कि ये काफी अफोर्डेबल होते हैं, इसलिए आप इन्हें स्टॉक करके रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किचन में इस्तेमाल होने वाला ये मामूली सा दिखने वाला स्क्रब आपके घर का रॉकस्टार कैसे बन सकता है। 

नेल केयर टूल है किचन स्क्रब

किचन में बर्तन मांजने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्क्रब को आप नेल केयर टूल के रूप में यूज कर सकते हैं। इसे नेल स्क्रबर, मैनिक्योर डिवाइस और नेल पेंट रिमूवर टूल बनाया जा सकता है। अगर आपको अपने नाखूनों की सफाई करनी है तो आप रुई की जगह किचन स्क्रब या स्पॉन्ज में नेल पेंट रिमूवर लिक्विड लेकर नाखूनों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

एयर फ्रेशनर के लिए इस्तेमाल करें स्क्रब

किचन स्क्रब में एसेंशियल ऑयल डालकर इसे किसी हवादार जगह या घर के भीतर टांग दें। इससे आपके आस-पास खूशबू बनी रहेगी। दरअसल, इसका पोरस सरफेस ऑयल और खुशबू को काफी देर तक रोककर रख सकता है। यानी कि आप इस मामूली स्क्रब को शानदार एयर फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

स्पॉन्ज से बनाएं आइस पैक

आप किचन स्पॉन्ज या स्क्रब का इस्तेमाल शरीर की सिकाई के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप स्क्रब को गीला कर एक जिपलॉक बैग में डालकर इसे फ्रीज कर दें। यह किसी महंगे आइस पैक की तरह काम करेगा। 

माइक्रोवेव की सफाई

माइक्रोवेव की सफाई के लिए स्पॉन्ज स्क्रब को पानी में भिगोने के बाद इसे माइक्रोवेव में कुछ मिनट के लिए रख दें। इस दौरान माइक्रोवेव का टेम्परेचर ज्यादा नहीं होना चाहिए। जैसे ही आप गीले स्क्रब को माइक्रोवेव में रखकर इसे ऑन करेंगे, तो इसमें स्टीम बनने लगेगी जिससे माइक्रोवेव में जमी हुई गंदगी पिघलने लगेगी और आप आसानी से माइक्रोवेव की सफाई कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ें : Skin Care Tips: रोजाना सुबह उठते ही सबसे पहले करें ये काम, निखर जाएगा चेहरा

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 9 August 2023 at 10:59 IST