अपडेटेड 9 May 2023 at 17:25 IST

Mother-Daughter Relationship होता है बहुत खास, जानें कैसे मां के साथ मजबूत करें Bond

Mom-Child Relationship: जीवन में कई परिस्थितियां ऐसी आती हैं जो मां और बेटी के बीच दूरियां पैदा कर देती हैं। ऐसे में अगर आपके बीच भी गैप है तो आप इन तरीकों से अपने रिश्ते में फिर से जान डाल सकते हैं।

shutterstock | Image: self

How to improve Mother-Daughter Relationship: जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है तो उसकी पहली दोस्त उसकी मां ही होती है। मां और बेटी का रिश्ता अनोखा होता है। मां हमेशा ही अपनी बेटी को स्टेप बाय स्टेप अलग-अलग चीजें सिखाती है। एक मां हमेशा बेटी की ढाल बनकर हर परिस्थिति में खड़ी रहती है। 

वहीं लड़कियों को मजबूत बनाने के लिए मां हर जोखिम उठाती है। बेटी को समझने वाली मां ही होती है, जो मुश्किल से मुश्किल घड़ी में उसे घर बसाने की हिम्मत देती है। जीवन में कई परिस्थितियां ऐसी आती हैं जो मां और बेटी के बीच दूरियां पैदा कर देती हैं। ऐसे में अगर आपके बीच भी गैप है तो आप इन तरीकों से अपने रिश्ते में फिर से जान डाल सकते हैं।

मां और बेटी के बीच कैसे रिश्ते होंगे मजबूत (relationship between mom and daughter)

  • मां की आवश्यकताओं का ध्यान रखें (take care of mother needs)

जीवन भर अपने बच्चों को खुश रखने के लिए त्याग वाली मां की उम्र के हिसाब से उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। आप नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच करें, कोई जरूरी सामान चाहिए तो बाजार से ले आएं, किसी से मिलना हो तो वहीं ले जाएं।

इसे भी पढ़ें : Friendship Rules : फ्रेंडशिप के सही मायने जानते हैं तो दोस्ती में कभी ना करें ये वादे

  • खास मौकों पर साथ रहें (be together on special occasions)

किसी भी खास त्यौहार पर आपको समय निकालकर अपनी मां से मिलना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। यदि आप किसी दूसरे शहर में रहते हैं, तो आपको वीडियो कॉल या कॉल करने की आवश्यकता है।

  • नियमित रूप से बोलें (speak regularly)

सबसे जरूरी बात यह है कि मां को खुश रखने के लिए नियमित रूप से फोन करते रहें और उनसे बात करते रहें। मां के स्वास्थ्य के बारे में देखभाल और पूछताछ करना भी जरूरी है। उनकी जरूरतों को जानें और हमेशा उन्हें पूरा करने की कोशिश करें। ऐसा करने से मां को अकेलापन महसूस नहीं होगा और आपके बीच अच्छे संबंध बनेंगे।

  • साल में एक ट्रिप जरूरी (One trip a year is required)

आपको अपनी मां के साथ साल में एक यात्रा की योजना बनानी चाहिए। ऐसा करने से आप अपना बचपन फिर से जी लेंगी और मां खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगी।

  • बहस ना करना (don't argue) 

अगर आप अपनी मां से किसी बात को लेकर नाराज हैं तो बेहतर होगा कि आप शांति से बात करें और उनके बीच की गलतफहमियों को दूर करें। कभी-कभी हमारे किसी खास के प्रति हमारा गुस्सा हमें जीवन भर के लिए पछताता है इसलिए मां से प्यार से बात करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और रिपब्लिक भारत इसका समर्थन नहीं करता है। अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।)

इसे भी पढ़ें : Rules For Lovers: अनमैरिड कपल्स भी कर सकते हैं खुल्लम-खुल्ला प्यार... लेकिन जान लें कायदा, रहेगा फायदा

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 9 May 2023 at 17:21 IST