अपडेटेड 6 July 2023 at 16:22 IST
Tulsi Ke Fayde: बालों के लिए वरदान है तुलसी, हेयरफॉल से डैंड्रफ तक में है कारगर
तुलसी कई तरह की परेशानियों में भी काम आता है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक्स गुण पाए जाते हैं। आइए जानते हैं ये बालों की किन परेशानियों को दूर करता है।
Benefits of basil leaf: भारत में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं। वहीं इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक्स गुणों के चलते प्राचीन काल से ही आयुर्वेद में भी इसका इस्तेमाल होता चला आ रहा है। ये कई सारी परेशानियों से निजात दिलाने में बेहद काम आता है। ऐसे में आज हम तुलसी से बालों की किन-किन परेशानियों को दूर कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
बालों के इन प्रॉब्लम्स को दूर करती है तुलसी
- तुलसी से मिलती है बालों की स्कैल्प को मजबूती
- रूसी और खुजली से राहत दिलाती है तुलसी
- हेयरफॉल को कंट्रोल करने में कारगर होती है तुलसी
- बालों को घना और मजबूत बनाता है तुलसी का हेयर मास्क
तुलसी से मिलती है बालों की स्कैल्प को मजबूती
तुलसी में मौजूद गुण बालों की जड़ो को मजबूती देने का काम करते हैं। दरअसल, तुलसी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और हेयर ग्रोथ में हेल्फ करता है।
रूसी और खुजली से राहत दिलाती है तुलसी
सर्दी हो या गर्मी आज के समय में डैंड्रफ की समस्या लोगों को काफी परेशान करती है। ऐसे में आप तुलसी का पेस्ट बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ को खत्म करने में काफी मददगारा साबित हो सकता है, साथ ही ये स्कैल्प की खुजली और जलन से भी राहत दिला सकता है।
बालों को घना और मजबूत बनाता है तुलसी का हेयर मास्क
हर किसी का सपना होता है कि उसे बाल घने, काले और मजबूत हो, तो ऐसे में तुलसी आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको तुलसी का हेयर मास्क बालों पर लगाना चाहिए। हेयर मास्क बनाने के लिए तुलसी के पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे से 40 मिनट तक मास्क लगाए रखने के बाद धो लें।
हेयरफॉल को कंट्रोल करने में कारगर होती है तुलसी
एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक्स से भरपूर तुलसी हेयरफॉल की परेशानी को दूर करने का काम करता है। इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाना है और कुछ देर बाद धो लें।
यह भी पढ़ें... Hibiscus Skin Care: मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी मात देता है गुड़हल का फेशियल, 4 स्टेप्स में जानें कैसे आएगा चेहरे पर निखार
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 July 2023 at 16:17 IST