अपडेटेड 19 March 2024 at 11:21 IST
Solo Trip: करने जा रहे हैं सोलो ट्रिप? तो इन बातों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज, तभी आएगा घूमने का मजा
Solo Travel Tips: अगर आप कहीं अकेले घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन टिप्स का खास ख्याल रखना चाहिए।
Solo Travel Tips: घूमना किसे पसंद नहीं होता है? घूमना न सिर्फ हमारे शौक के लिए बल्कि ये हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा है। ट्रैवल करने से आपका सारा स्ट्रेल गायब हो जाता है। अगर आप दिमागी रूप से किसी तनाव में हैं तो आपको ट्रैवल पर निकल जाना चाहिए।
वहीं, घूमने के शौकीन ग्रुप में, दोस्तों के साथ या फैमिली के साथ तो घूमना पसंद करते ही हैं लेकिन आजकल कई लोग सोलो ट्रिप करना भी काफी पसंद करते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से सोलो ट्रैवल का ट्रेंड भी खूब देखने को मिल रहा है। सोलो ट्रिप में आपको अपने हिसाब से प्लानिंग करनी होती है। इसमें समय, बजट सबकुछ आप ही डिसाइड करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी सोलो ट्रिप करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये टिप्स का खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
सोलो ट्रिप के लिए टिप्स (Tips for solo trip)
लोकेशन
सोलो ट्रिप पर जान से पहले आपको एक लोकेशन तय करनी है। आप ऐसी लोकेशन का चुनाव करें जो आपके बजट में भी हो और जहां जाकर आपको सुकून मिले और घूमने के लिए बेहिसाब खूबसूरत जगह मिले। आपको आसानी से खाना-पीना मिल जाने वाली जगह को चुनना चाहिए।
बजट
किसी भी तरह के ट्रैवल पर निकलने से पहले आपको अपना बजट तैयार करना चाहिए। लोकेशन और खाने-पीने, ठहरने, आने-जाने के किराए के हिसाब से आपको एक पूरा बजट प्लान तैयार करना चाहिए। ताकि आपको पैसों से जुड़ी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
ओवरपैकिंग
सोलो ट्रैवल पर जा रहे हैं तो आपको अपना बैग हल्का रखना चाहिए। यानी कि बैग पैकिंग के समय आपको सिर्फ जरूरी सामान ही पैक करने चाहिए। इससे आपको चलने-फिरने के समय ज्यादा वजन का एहसास नहीं होगा और आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकेंगे।
होटल
अकेले ट्रिप पर जाना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल भी होता है। इसलिए सबसे पहले आप जहां भी जा रहे हैं वहां पर अपने लिए एक होटल रूम बुक करके रखें। ताकि आपको ठहरने के लिए ज्यादा चक्कर न काटने पड़ें और इससे आपका वक्त भी बचेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 10:11 IST