अपडेटेड 21 September 2023 at 13:38 IST

Jewellery Tips: साड़ी के साथ इस तरह की ज्वेलरी आपके हुस्न में लगा देगी चार-चांद, देखता रह जाएगा हर कोई

Jewellery Tips For Saree: साड़ी के साथ आप कुछ ऐसी ज्वेलरी पहन सकती हैं जो आपके पूरे लुक को शानदार बना देंगी।

साड़ी के साथ पहनें इस तरह की ज्वेलरी (फोटो : Pexels) | Image: self

Jewellery Tips For Saree: साड़ी एक भारतीय परिधान है। भारत में हर लड़की की इच्छा होती है कि कब वह बड़ी होकर साड़ी पहनेगी। भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। किसी भी ओकेजन, पार्टी या तीज-त्योहार के मौके पर महिलाएं अक्सर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी पहनकर महिलाओं की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है, लेकिन उनकी इस खूबसूरती की पीछे केवल साड़ी ही नहीं बल्कि साड़ी के साथ पहनी गई ज्वेलरी भी होती है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • साड़ी के साथ पहने ये ज्वेलरी
  • चोकर के साथ मिलेगा क्लासी लुक
  • साड़ी के साथ पहुनें झुमके

जी हां, अगर आप साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनती हैं तो यकीन मानिए आपका ये पूरा लुक बेमिसाल लगेगा। साड़ी अपने आप में बेहद अट्रैक्टिव आउटफिट है लेकिन अगर इसे ज्वेलरी के साथ पहना जाए तो ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकती है। आइए जानते हैं कि किस तरह की ज्वेलरी आपको अपने साड़ी लुक के साथ पहननी चाहिए। 

चोकर

चोकर आजकल काफी ट्रेंड में है। लड़कियां इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी करती हैं, लेकिन अगर आप चाहे तो आप इस ज्वेलरी को अपनी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ये आपके साड़ी लुक को मॉर्डन टच देने का काम करेगा। मार्के में सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन तक चोकर की कई वैरायटी मिल जाती हैं। आपको ये ज्वेलरी एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

Chokar

ईयररिंग

प्लेन साड़ी के साथ हैवी ईयररिंग का कॉम्बिनेशन आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। जी हां, अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि साड़ी के साथ आप किस तरह की ज्वेलरी पहनें तो यकीन मानिए सिर्फ ईयररिंग का एक सेट आपके पूरे साड़ी लुक को दमदार बना देगा। आप इसके लिए झुमके पहन सकती हैं। 

अंगूठी (रिंग्स)

कॉटन की सिंपल साड़ी हो या जरी वर्क वाली हैवी साड़ी, आप रिंग्स को किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आजकल बड़ी-बड़ी रिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। किसी शादी या पार्टी में आप पर्ल या गोल्ड-सिल्वर रिंग पहन सकती हैं। वहीं, कैजुअल दिनों के लिए आप साड़ी के साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड रिंग्स पहन सकती हैं, ये आपको बेहद क्लासी लुक देने का काम करेगी। 

ये भी पढ़ें : Healthy Breakfast Diet: रोजाना सुबह ब्रेकफास्ट में खाएंगे ये फूड्स तो बनी रहेगी सेहत दुरुस्त, दूर रहेंगी बीमारियां!

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 September 2023 at 13:36 IST