अपडेटेड 14 October 2023 at 14:56 IST

Skin Care Tips: दाग-धब्बों से चेहरा नजर आने लगा है भद्दा? तो आलू में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, मिलेगा फायदा

कील-मुहांसे अक्सर चेहरे को बदसूरत बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से इन्हें हटाना चाहते हैं, तो कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना सकते हैं।  

How To Remove Pimples And Blemishes image- freepik | Image: self

How To Remove Pimples And Blemishes: क्या आपके चेहरे पर भी कील-मुहांसों ने अपने दाग छोड़ दिए हैं, जो आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगाने का काम कर रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान से घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको आलू और गुलाब जल की जरूरत होगी। इन्हें लगाने से स्किन को कई तरीकों से फायदा मिलेगा साथ ही दाग-धब्बों को दूर करके आपको खूबसूरत भी बनाने का काम करेगा। तो चलिए इन्हें लगाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • किन गुणों से भरपूर है आलू?
  • गुलाब जल के चमात्कारिक तत्व क्या है?
  • स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कैसे करें गुलाब जल और आलू का इस्तेमाल?

आलू के पोषक तत्व?

सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी ब्यूटी को निखारने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन B6, विटामिन C, राइबोफ्लेविन, नियासिन, थायमिन और विटामिन K जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है, जो कई तरह की पुरानी और गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

गुलाब जल के चमात्कारिक तत्व क्या है?

गुलाब जल विटामिन C, A, और K के साथ ही एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सौंदर्य और अच्छी सेहत के लिए जाने जाते हैं। 

स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कैसे करें गुलाब जल और आलू का इस्तेमाल?

दाग-धब्बों के लिए
अगर आप चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं, तो इसके लिए आप गुलाब जल, आलू का रस, हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करें। इन सभी को एक कटोरी में बराबर मात्रा में डालें और फिर इसका मिश्रण तैयार करें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर 20 से 25 मिनट बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

त्वचा की डार्कनेस के लिए
त्वचा की डार्कनेस को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आलू का रस और गुलाब जल दोनों ही बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। डार्कनेस और पिगमेंटेशन दोनों को दूर करने के लिए सबसे पहले गुलाब जल में आलू के रस को मिलाएं और फिर इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 

एक्ने के लिए
मुहांसे और एक्ने की समस्या से अक्सर ही लोग जूझते रहते हैं। अगर आप इसको दूर करना चाहते हैं तो गुलाब जल और आलू का रस आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए दोनों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। उसके बाद अपनी स्किन को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें... Shiny Hair: अब आपकी भी शाइनी बालों की चाहत होगी पूरी, बस हेयर केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Fitkari: क्या आप भी स्किन पर करते हैं फिटकरी का इस्तेमाल? हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये नुकसान

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 October 2023 at 14:52 IST