अपडेटेड 10 January 2023 at 10:55 IST
Selfie Personality: सेल्फी भी बताती है आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानिए क्या कहता है आपका सेल्फी लेने का स्टाइल
आपकी सेल्फी आपके व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ कह देती है। जानिए सेल्फी स्टाइल और उससे जुड़ी शख्सियत के बारे में।
Selfie Style Personality Traits: आजकल सेल्फी (selfies) लेने का काफी क्रेज है। दुनियाभर में लोग मोबाइल से सेल्फी क्लिक करते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अलग-अलग लोगों के सेल्फी लेने के अलग-अलग स्टाइल होते हैं। कुछ लोग पाउट सेल्फी लेते हैं, कुछ मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते हैं, कुछ अपने चेहरे पर फोकस करते हैं तो कुछ बैकग्राउंड पर फोकस करते हैं। आज सेल्फी कल्चर इंटरनेट पर खुद को पेश करने का एक नया तरीका बन गया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस तरह से सेल्फी लेते हैं, वह आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है। आप एक सेल्फी लेते हैं और आप किस तरह का चेहरा बनाते हैं या किस कोण से पोज देते हैं। आपकी सेल्फी आपके व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ कह देती है। जानिए सेल्फी स्टाइल और उससे जुड़ी शख्सियत के बारे में।
पाउट सेल्फी (Pout Selfie)
पाउट या डक सेल्फी का क्रेज खासकर युवाओं में ज्यादा है। इसमें होठों को आगे की ओर खींचकर बैलून स्टाइल में पाउट बनाकर सेल्फी ली जाती है। अगर आप इस तरह की सेल्फी लेना पसंद करते हैं और सेल्फी लेते वक्त ऐसा चेहरा बना लेते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। व्यक्तित्व की बात करें तो ऐसे लोग भावनाओं के मामले में कभी स्थिर नहीं होते।
कैमरे पर ध्यान केंद्रित (focus on camera)
अगर आप सेल्फी लेते समय चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं देते हैं और हल्की सी मुस्कान के साथ सेल्फी लेते हैं या क्लिक करते हैं तो यह एक बहुत अच्छा व्यक्तित्व माना जाता है। यह आपकी अच्छी लीडर क्वालिटी को दर्शाता है।
हंसती हुई सेल्फी (Laughing Selfie)
जो लोग जोर से हंसते हुए या चौड़ी मुस्कान देते हुए सेल्फी लेते हैं, उनका व्यक्तित्व सहज होता है। ऐसे लोगों की सोच सकारात्मक होती है और ये खुलकर सबके सामने अपनी बात रखते हैं।
बैकग्राउंड कवरिंग सेल्फी (Background Covering Selfie)
कुछ लोग तो सेल्फी लेते वक्त अपने साथ पूरा बैकग्राउंड भी कवर कर लेते हैं। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व दिखावटी होता है। ये लोग जितना दिखाते हैं उससे कहीं ज्यादा दुनिया को दिखाते हैं।
जीभ बाहर निकालकर सेल्फी (Selfie with tongue out)
कुछ लोग सेल्फी लेते समय अपनी जीभ बाहर निकालते हैं। ऐसे लोगों को मौजी कहा गया है, ये वो लोग होते हैं जो अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करते हैं.
सेल्फी के साथ और बिना मेकअप के (Selfie with and without makeup)
कुछ लड़कियां मेकअप के साथ सेल्फी लेना पसंद करती हैं तो कुछ बिना मेकअप के सेल्फी लेने में सहज रहती हैं। मेकअप के साथ क्लोज-अप सेल्फी लेने वाली लड़कियां ब्यूटी कॉन्शियस होती हैं। वहीं बिना मेकअप लुक में सेल्फी लेने वाली लड़कियां ज्यादा कॉन्फिडेंट होती हैं।
हाई और लो एंगल सेल्फी (high and low angle selfie)
हाथ ऊपर करके सेल्फी लेना हाई एंगल सेल्फी कहलाता है। ऐसे लोग थोड़े स्वार्थी किस्म के होते हैं। दूसरी ओर, लो एंगल सेल्फी उन लोगों को संदर्भित करता है जो कैमरे के सामने सेल्फी लेते हैं और कम ऊंचाई पर सेल्फी लेने वाले लोग शर्मीले व्यक्तित्व के होते हैं।
नोट: यहां दी गई जानकारी केवल अनुमानों और सूचनाओं पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Republic Bharat किसी भी तरह की जानकारी का समर्थन नहीं करता है। साथ ही किसी भी जानकारी या विश्वास पर कार्य करने से पहले उचित पेशेवर सलाह लें।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 10 January 2023 at 10:55 IST