अपडेटेड 25 October 2023 at 18:46 IST
Saree Styling Tips: करवा चौथ पर साड़ी कैरी करते समय इन बातों का रखें ध्यान, लगेंगी स्लिम-ट्रिम
Saree Styling Tips For Karwa Chauth: अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने जा रही हैं तो आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स जरूर जान लेनी चाहिए।
Saree Styling Tips For Karwa Chauth: एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है। सुहागिनें इस दिन पति की लम्बी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर रात को चांद की पूजा करती हैं। बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो करवा चौथ के दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- क्या आपको भी साड़ी पहनना है पसंद?
- करवा चौथ पर पहन रही हैं साड़ी?
- ट्राई करें ये स्टाइलिंग टिप्स
ज्यादातर भारतीय महिलाओं का पसंदीदा आउटफिट साड़ी है। अगर आप भी करवा चौथ के व्रत के लिए साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आपको परफेक्ट कर्वी लुक पाने के लिए कुछ टिप्स अपनाने की जरूरत है। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो आपको परफेक्ट साड़ी लुक देने का काम करेंगे।
साड़ी के लिए स्टाइलिंग टिप्स
टाइट बांधें साड़ी
करवा चौथ पर साड़ी पहनते समय पेटीकोट के हिसाब से साड़ी को थोड़ा टाइट बांधें। इससे आपका फिगर काफी स्लिम नजर आएगा। साथ ही साड़ी खुलने का डर भी नहीं रहेगा। ध्यान रहे कि आपको हद से ज्यादा टाइट साड़ी नहीं पहननी है, वरना आपको दिक्कत हो सकती है।
लाइट वर्क वाली साड़ी
व्रत के दौरान आप काफी थका हुआ और कमजोर महसूस करती हैं, लिहाजा आपको इस मौके पर ऐसी साड़ी पहननी चाहिए जिस पर लाइट वर्क हो। इससे साड़ी का वजन काफी कम हो जाएगा, जिसकी वजह से आपको उसे सम्भालने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
मैचिंग ज्वेलरी
सुहागिनें करवा चौथ के दिन जिस कलर की साड़ी पहन रही हैं उन्हें उसी कलर की ज्वेलरी पहननी चाहिए। इससे उनका लुक बेहद शानदार लगेगा और वह किसी न्यूली वेड दुल्हन की तरह दिखेंगीं।
ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश
स्टाइलिश ब्लाउज आपके साड़ी लुक की रोनक बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में आपको करवा चौथ के लिए कट स्लीव, फुल स्लीव या डिफरेंट कट और डिजाइन का ब्लाउज बनवाना चाहिए। जिसे पहनने के बाद आप क्लासी और स्टाइलिश दोनों दिखें।
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 25 October 2023 at 18:43 IST