अपडेटेड 8 November 2025 at 19:11 IST

Rose Gardening Tips: गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल? अपनाएं ये आसान तरीके, आने लगेंगी नई-नई कलियां

Easy Gardeing Hacks: अगर आप इन आसान टिप्स को अपनाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके गुलाब के पौधे पर नई-नई कलियां आने लगेंगी। बस थोड़ी देखभाल और प्यार से आपका बगीचा फिर से रंग-बिरंगे गुलाबों से भर जाएगा।

गुलाब का फूल उगाने के उपाय | Image: Freepik

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। इसकी खुशबू और सुंदरता हर बगीचे की शान बढ़ा देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गुलाब के पौधे में नई कलियां नहीं आतीं या पौधा सूखा-सूखा दिखने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने गुलाब के पौधे में फिर से ढेरों फूल खिला सकते हैं।

सही जगह और धूप जरूरी है

गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप चाहिए होती है। अगर आपका पौधा छांव में रखा है, तो उसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप मिले। ज्यादा तेज या दोपहर की धूप से पौधा जल सकता है।

मिट्टी का सही चुनाव करें

गुलाब के लिए ढीली, पोषक तत्वों से भरपूर और पानी सोखने वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। आप मिट्टी में गोबर की खाद, रेत और कम्पोस्ट मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जड़ें मजबूत होंगी और पौधा तेजी से बढ़ेगा।

पानी देने का सही तरीका

गुलाब के पौधे को न ज्यादा पानी चाहिए और न बहुत कम। मिट्टी हमेशा हल्की नम रहनी चाहिए। गर्मियों में रोज पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो। सर्दियों में हर 2-3 दिन में पानी देना पर्याप्त है।

सही समय पर छंटाई करें

अगर पौधे में पुरानी या सूखी टहनियां हैं, तो उन्हें काट दें। छंटाई करने से नई शाखाएं निकलती हैं और उन पर कलियां जल्दी आती हैं। छंटाई का सबसे अच्छा समय सर्दियों की शुरुआत या बरसात के बाद का होता है।

खाद का सही इस्तेमाल करें

हर 15 से 20 दिन में गुलाब के पौधे को खाद जरूर दें। इसके लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं

  • गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट
  • मछली या सरसों खली का घोल
  • केला छिलका या प्याज छिलका पानी

इनसे पौधे को पोषण मिलेगा और फूलों की संख्या बढ़ेगी।

कीटों से बचाव करें

कई बार पौधे में एफिड्स (छोटे कीड़े) लग जाते हैं, जिससे फूल नहीं आते हैं। ऐसे में नीम के तेल का छिड़काव करें या घर पर बना लहसुन का स्प्रे छिड़क सकते हैं।

पौधे को प्यार और देखभाल दें

गुलाब संवेदनशील पौधा होता है। इसे नियमित रूप से साफ करें, मिट्टी को हल्का ढीला करें और पत्तियों से धूल हटाएं। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और कलियां तेजी से आने लगेंगी।

यह जरूर पढ़ें: Vastu Tips For Prosperity: घर के इस कोने में सीधा पड़ता है शनिदेव का प्रभाव, गलती से भी न रखें यहां चीजें वरना होगा अशुभ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 19:11 IST