अपडेटेड 22 February 2023 at 10:07 IST
Char Dham Yatra के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Uttarakhand में शुरू होने वाली Char Dham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार सुबह सात बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू हो गई है। हालांकि, केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। साथ ही इस बार शेष दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के बाद पंजीयन शुरू किया जाएगा।
बता दें कि इस बार भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई है। यही कारण है कि चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए रोजाना 9000 और बद्रीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन होंगे। हालांकि केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्री क्षमता क्रमश: 15000 और 18000 निर्धारित की गई है। यानी दोनों धामों के लिए रोजाना 55 से 60 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन होगा। बाकी रजिस्ट्रेशन उन तीर्थयात्रियों का होगा जो चारों धाम के दर्शन के लिए जुटेंगे। आइए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन…
Char Dham Yatra की रजिस्ट्रेशन के लिए आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर/लॉगिन में जाना होगा और नाम, पता, फोन नंबर सहित अन्य जानकारी देनी होगी और इस तरह आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि, सभी यात्रियों का मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। यात्रा के लिए ही 50 की संख्या निर्धारित है।
WhatsApp से भी होगा Char Dham Yatra का रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए आप मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आप 8394833833 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए, आपको यात्रा कार्यक्रम टाइप करना होगा और इसे इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद मैसेज के जरिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देकर आप आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन वेबसाइट और व्हाट्सएप के अलावा टोल फ्री नंबर 01351364 से भी जारी किया गया है। आप यहां भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से जानकारी मिलने के बाद भी आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 22 February 2023 at 10:07 IST