अपडेटेड 20 August 2024 at 22:11 IST
Rakhi Ideas: पुरानी राखियों को क्यों नहीं फेंकना चाहिए, कैसे और किन चीजों में करे इनका इस्तेमाल?
Rakhi Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार के बाद अक्सर लोगों के मन में आता है कि कलाई पर बंधी इन राखियों का क्या करें। आइए आज हम इसके बारे में जानते हैं।
Purani Rakhi Ka Kya Kare: हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी यह पर्व 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार की बड़ी ही खूशी के साथ मनाया गया। इस दिन बहनों ने भाइयों की कलाई पर खूब सुंदर-सुंदर रंग-बिरंगी राखियां बांधी। हालांकि अब जब राखी का त्योहार खत्म हो चुका है, तो ऐसे में काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं, कि आखिर राखी को कलाई से उतारने के बाद इनका क्या करना चाहिए? तो चलिए आपके इस कंफ्यूज को दूर करते हुए कुछ ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
मान्यता है कि कभी भी भूलकर भी राखी को कलाई से उतार कर फेंकना नहीं चाहिए। दरअसल, राखी एक पवित्र धागा होता है, जिसे बहनें अपने भाी की कलाई पर उनकी रक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बांधती हैं। साथ ही इसी रक्षासूत्र को बांधते हुए उनकी सफलता की कामना करती हैं। ऐसे में राखी को कचरे में या इधर उधर फेंकना अशुभ माना जाता है, लेकिन फिर सवाल यह उठता है कि राखियों का क्या करें। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पुरानी राखियों को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
होम मेड डेकोरेटिव आइटम्स
राखियों को कचरे में फेंकने की बजाय उनसे होम मेड डेकोरेटिव आइटम्स बनाए जा सकते हैं। दरअसल, राखी चमकीले धागे और मोतियों से बनी होती है, जिकी वजह से यह आकर्षित दिखाई देती हैं। ऐसे में इन राखियों से आप अट्रैक्टिव होम डेकोरेटिव चीजें जैसे विंद चाइम्स, वॉल फ्रेम बना सकते हैं।
ट्रेडिशनल मांग टीका
वहीं जो लोग ज्वेलरी का शौक रखते हैं, वह पुरानी राखियों से मोतियों को निकालकर इकट्ठा कर लें और फिर एक बेहतरीन ट्रेडिशन मांग टीका बना लें। यह बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा और खूबसूरत दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।
ब्रेसलेट
पुरानी राखियों से आप खूबसूरत डिजाइन वाले ब्रेसलेट्स भी तैयार कर सकते हैं। चमकीली और रंग-बिरंगी मोतियों से सिर्फ सुई धागे की मदद से अपने ड्रेस से मैच करती शानदार ब्रेसलेट बना सकते हैं।
कपड़ों को करें डिजाइन
राखियों में रेशम और गोल्डन धागों की डोर होती है। इन धागों और मोतियों से आप सूट साड़ी पर डिजाइन बना सकते हैं। यह बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगा।
यह भी पढ़ें… 'अपने हसबैंड का गुस्सा मुझ पर मत उतार...', Delhi Metro में 'सिंह साहब' की महिला से हो गई भिडंत,VIDEO
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 22:11 IST