अपडेटेड 16 August 2024 at 21:07 IST

Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन भाई को कराना चाहती हैं स्पेशल फील? तो भाई के साथ बहनें भी दें ये खास उपहार

Raksha Bandhan Gift: राखी पर अगर आप भी अपने भाई को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आपको गिफ्ट लेने के साथ ही भाई को कुछ खास तोहफा दे सकते हैं।

राखी पर भाई को कौन सा तोहफा दें? | Image: freepik

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार आने में बस कुछ दिन और शेष बचे हैं। ऐसे में मार्केट से लेकर घरों तक में इसकी तैयारियां जोर-सोर से हो रही हैं। जिधर देखों बस इसी की धूम है। एक तरफ जहां बहनें राखी, कपड़े और मिठाईयों की खरीदारी में जुटी हुईं है, वहीं भाई भी अपनी बहनों के लिए राखी पर होने तोहफा देने लिए उपहार खरीदने में जुट गए हैं। ऐसे में अगर आप इस साल रक्षाबंधन को और भी खास और यादगार बनाना चाहती हैं, तो भाइयों से सिर्फ गिफ्ट ले ही नहीं बल्कि उन्हें तोहफा दें भी। तो चलिए जानते हैं कि राखी पर आप अपने भाइयों को कौन सा उपहार दे सकती हैं।

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर राखी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में इसे और भी खास और यादगार बनाने के लिए आप गिफ्ट लेने के साथ-साथ भाइयों को तोहफा देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

इस राखी भाइयों को दें ये खास तोहफा

पावर बैंक
अगर आप अपने भाई को राखी पर कुछ गिफ्ट देने की सोच रही हैं तो ऐसे में आप उन्हें उनके रोजाना काम आने वाली चीज दे सकती है। जिसमें पावर बैंक उनके बड़े काम का होता है। क्योंकि आज के समय में लड़के दिनभर फोन में ही लगे रहते हैं। वे गेमिंग से लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज तक सब कुछ फोन पर ही करना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में पावर बैंक राखी के तोहफे में दे सकती हैं।

स्मार्ट वॉच
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को स्मार्ट वॉट गिफ्ट कर सकती है। इन दिनों ये काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

ट्रिमर किट
आज कल हल्की बीयर्ड रखने का ट्रेंड चल रहा है। लड़के क्लीन सेव रहना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप अपने भाई को ट्रिमर किट गिफ्ट में दे सकती हैं। इससे वे अपने बीयर्ड को आसानी से ट्रिम करके हैंडसम लग सकते हैं।

शर्ट या टीशर्ट
इसके अलावा राखी अपने अपने भाई को उसकी फेवरेट शर्ट या टीशर्ट भी गिफ्ट कर सकती हैं।

ब्रांडेड चीजें
अगर आपके भाई को ब्रांडेड चीजें पसंद हैं, तो आप उसे उसकी पसंद की लग्जरी लेबल की कोई चीज जैसे ब्रांडेड घड़ी, शूज, कपड़े आदि इनमें से कुछ खरीद लें या फिर स्मार्टफोन गिफ्ट करें।

फेवरेट फूड्स का गिफ्ट वाउचर
अगर आपका भाई खाने पीने का बेहद शौकीन है तो आप उसे उसकी पसंद के फूड्स या स्नैक्स का गिफ्ट वाउचर दे सकती हैं।

इसके अलावा भी आप बहुत कुछ अपने भाई को उसकी जरुरत और अपने बजट के हिसाब से दे सकती हैं। 

यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर पड़ रहा है सावन का आखिरी सोमवार, क्या रखा जाएगा व्रत? जानें नियम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 21:07 IST