अपडेटेड 18 August 2024 at 13:58 IST

Raksha Bandhan Fashion: रक्षाबंधन पर दिखना चाहती हैं बला की खूबसूरत तो ट्राई करें ये अमेजिंग आउटफिट

Raksha Bandhan Outfit Ideas: रक्षा बंधन के मौके पर अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो आपको ये आउटफिट जरूर ट्राई करने चाहिए।

रक्षाबंधन के लिए आउटफिट | Image: Freepik

Raksha Bandhan Fashion Tips: कल यानी सोमवाल, 19 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। ये दिन खासतौर पर भाई-बहन को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा कर उसे कोई गिफ्ट या दक्षिणा देता है।

अब चूंकि ये त्योहार बहनों के लिए बेहद खास है इसलिए उनकी ख्वाहिश होती है कि वह इस दिन बेहद खूबसूरत दिख सकें। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे आउटफिट आइडिया देने जा रहे हैं जिन्हें पहनकर आप न सिर्फ खूबसूरत बल्कि सबसे अलग भी दिखेंगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं रक्षाबंधन पर पहने जाने वाले इन खूबसूरत यूनिक आउटफिट्स के बारे में।

रक्षाबंधन के लिए आउटफिट आइडियाज (Outfit Ideas for Raksha Bandhan 2024)

साड़ी

परफेक्ट फेस्टिव वाइब के लिए आप साड़ी भी पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी को आप मिनिमम ज्वेलरी के साथ एलिगेंट और क्लासी लुक दे सकती हैं।

कुर्ता सेट

रक्षाबंधन के मौके पर आप अगर कुछ सिंपल लुक लेना चाहती हैं तो आप कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। ये आपको कमाल की फेस्टिव वाइब देने का काम करेगा।

शॉर्ट कुर्ती विद जींस

रक्षाबंधन का ये त्योहार आप शॉर्ट कुर्ती के साथ जींस पहनकर भी मना सकती हैं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए आप हाथों में बैंगल्स और कानों में झुमके पहन सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट

इस दिन के लिए लॉन्ग स्कर्ट का ऑप्शन भी बेस्ट रहेगा। आप इसे क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं ज्वेलरी के लिए हाथों में चुड़ियां और माथे पर बिंदी लगा सकती हैं।

प्लाजो विद श्रग

रक्षाबंधन के मौके पर एथनिक लुक पाने के लिए आप प्लाजो के साथ लॉन्ग श्रग पहन सकती हैं। अगर आप इसके साथ हैवी ईयररिंग्स और बैंगल्स पहनेंगी तो आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

मैक्सी ड्रेस

आजकल काफी यूनिक मैक्सी ड्रेसेस मार्केट में मिल जाएंगी, जिन्हें आप इस त्योहार के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस को आप अनारकली सूट की तरह पहन सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan: बाहर की मिलावटी मिठाई के बजाए घर पर बनाएं ये स्वीट डिश, खूब आएगा स्वाद

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 13:58 IST