अपडेटेड 26 February 2023 at 14:52 IST
अब बिना Confirmed ticket के कर सकते हैं रेल यात्रा! टीटी भी नहीं करेंगे सवाल
अगर आप कभी किसी संकट में हों और आपके पास ट्रेन से यात्रा करना ही एकमात्र विकल्प हो, तो एक तरीके के जरिए आप बिना कन्फर्म टिकट के ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। जानिए कैसे
Rules of Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं। कभी-कभी व्यस्त समय में ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, या कभी-कभी तत्काल टिकट आरक्षण प्रणाली में भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध (Tatkal ticket reservation system) नहीं होता है।
वहीं अगर आप कभी किसी संकट में हों और आपके पास ट्रेन से यात्रा करना ही एकमात्र विकल्प हो, तो एक तरीके के जरिए आप बिना कन्फर्म टिकट के ट्रेन से यात्रा कर सकते (ravel by train without a confirmed ticket) हैं।
इसे भी पढ़ें : RBI ने 5 बैंकों पर लगाई रोक, नहीं निकाल पाएंगे पैसा; कही लिस्ट में आपका बैंक तो नहीं!
बिना कन्फर्म टिकट के ट्रेन से यात्रा कैसे करें?
यदि किसी कारणवश आपको टिकट नहीं मिल पाता है तो आप भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट (waiting ticket) का उपयोग कर यात्रा कर सकते हैं।
इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको टिकट विंडो से वेटिंग टिकट खरीदना होगा। अगर ऑनलाइन टिकट कंफर्म नहीं है तो आप यात्रा नहीं कर सकते। एक ऑनलाइन अमान्य टिकट यात्री को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है, क्योंकि ट्रेन के छूटने के समय तक सीट कन्फर्म (Rules of Indian Railways) नहीं होने पर यात्रियों को टिकट के पैसे वापस (ticket money is refunded to the passengers) कर दिए जाते हैं। इसलिए, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद नहीं है।
इसके लिए यात्री टिकट विंडो से वेटिंग लिस्ट या करंट बुकिंग टिकट मिलने (current booking ticket) और चार्ट बनाने के बाद भी कोई सीट खाली है या नहीं, यह जानने के लिए ट्रेन के टीटीई से संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास यह टिकट है तो टिकट चेकर आपको रोक नहीं सकते, लेकिन अगर ट्रेन में टीटीई के पास सीट नहीं बची तो आपको सीट नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : ED ने हवाला लेनदेन के आरोपों पर जॉयलुक्कास समूह की 305 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 26 February 2023 at 14:52 IST