अपडेटेड 22 December 2025 at 23:26 IST

Clothes Drying Tips: सर्दियों में गीले कपड़े सूख नहीं रहे? ये 5 स्मार्ट हैक्स करें ट्राई, नहीं पड़ेगी धूप की जरूरत

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इससे आपको धूप ना निकलने की टेंशन नहीं रहेगी। ना ही स्मेल का डर रहेगा।

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके | Image: freepik

Winter Clothes Drying Tips: सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में गीले कपड़ों को सुखाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। धूप नहीं निकलती और कपड़े सूखने में ज्यादा समय लेते हैं। 

वहीं, जब आपको अपने पसंदीदा कपड़े पहनने हों? तो ऐसे में देखते हैं कि कपड़े तो अभी तक सूखे ही नहीं है। अगर आपके साथ ही ऐसा कुछ होता है तो अब घबराएं नहीं, हम आपको बताते हैं सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के कुछ स्मार्ट तरीके, जिनसे आपको ना धूप की जरूरत होगी और ना ही स्मेल का डर रहेगा।

कपड़े सुखाने के स्मार्ट तरीके 

  1. कपड़ों को रस्सी पर ठूंस-ठूंस कर न फैलाएं। अगर आप उन्हें हैंगर में लटकाकर सुखाएंगे, तो हवा आर-पार होगी और कपड़े दोगुनी तेजी से सूखेंगे। 
  2. अगर बाहर कोहरा है, तो कपड़ों को कमरे में स्टैंड पर फैलाकर पंखा चला दें। अगर घर में हीटर चल रहा है, तो उसके थोड़े फासले पर कपड़े रखें (सावधानी के साथ), इससे कपड़ों की नमी तुरंत उड़ जाएगी।
  3. अगर कोई कपड़ा थोड़ा सा गीला रह गया है, तो उसे पहनने से पहले हल्की गर्म प्रेस कर लें। इससे नमी और सीलन वाली स्मेल दोनों गायब हो जाएंगे।
  4. कपड़े में जितना कम पानी होगा, वह उतनी ही जल्दी सूखेगा। अगर आप हाथ से धो रहे हैं, तो कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़कर एक्सट्रा पानी निकाल दें। अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्पिन मोड को दो बार चलाएं। 
  5. अगर आपको कोई कपड़ा तुरंत पहनना है लेकिन वह अभी भी गीला है, तो हेयर ड्रायर आपके काम आ सकता है। कॉलर, आस्तीन और किनारों पर गर्म हवा डालें, क्योंकि इन हिस्सों को सूखने में ज्यादा समय लगता है।

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इन स्मार्ट तरीकों से आप अपने कपड़ों को जल्दी और आसानी से सुखा सकते हैं। तो अगली बार जब आप अपने कपड़े धोएं, तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं।

यह भी पढ़ें: आपका ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट भी एक्सेस करेगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 23:26 IST