अपडेटेड 11 October 2023 at 17:13 IST

Niacinamide Benefits: स्किन केयर के लिए क्या आप भी करते हैं नियासिनमाइड का इस्तेमाल? जानिए इसके फायदे

Niacinamide Benefits For Skin: अगर आप स्किन पर नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके फायदों के बारे में जान लेना चाहिए।

नियासिनमाइड के फायदे (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Niacinamide Benefits For Skin: आजकल मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट में नियासिनमाइड पाया जाता है। आप नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट्स को खरीदते भी हैं और इन्हें अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल भी करते हैं। इनके इस्तेमाल के बाद आपको अपनी स्किन में कई चौंका देने वाले बेहतरीन बदलाव भी नजर आते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप नियासिनमाइड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • जानिए क्या होता है नियासिनमाइड?
  • स्किन पर नियासिनमाइड लगाने के फायदे
  • नियासिनमाइड स्किन को बनाता है फ्लॉलेस

हालांकि हम में कई लोगों को पता ही नहीं है कि नियासिनमाइड आखिर होता क्या है। ऐसे में सबसे पहले हमें जान लेना चाहिए कि आखिर ये नियासिनमाइड क्या होता है और इसे स्किन पर लगाने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

क्या है नियासिनमाइड?

आप जब भी मार्केट में स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने जाते हैं तो आप इन प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट पर एक नाम जरूर पढ़ते होंगे, जो 'नियासिनमाइड' है।  नियासिनमाइड, विटामिन B3 का एक रूप है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक जरूरी पोषक तत्व है। नियासिनमाइड को निकोटिनमाइड भी कहा जाता है। आजकल मार्केट में नियासिनमाइड युक्त कई सीरम, क्रीम और मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को फ्लॉलेस बना सकते हैं। 

स्किन के लिए नियासिनमाइड के फायदे


स्किन के ऑयल लेवल को करता है बैलेंस

कई बार आपने देखा होगा कि हमारी स्किन पर हद से ज्यादा तेल जमा हो जाता है, जिसकी वजह से स्किन पर पिंपल, रेडनेस जैसी कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन पर करते हैं तो इससे आपकी स्किन का ऑयल प्रोडक्शन लेवल कंट्रोल होगा और आपकी स्किन ग्लो करेगी।

एजिंग साइन को करता है कम

नियासिनमाइड स्किन में नमी बरकरार रखकर उम्र से पहले दिखने वाले एजिंग साइन को कम करने में मदद करता है। ये आपकी स्किन में अंदर तक ऑब्जर्व होकर आपके रिंकल्स और अन्य एजिंग साइन को कम करने का काम करता है। 

रेडनेस से मिलेगा छुटकारा

अगर आपकी स्किन पर रेडनेस या दाग-धब्बे होते हैं तो आपको नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे स्किन पर होने वाली रेडनेस, एक्जिमा, पिंपल आदि सभी स्किन प्रोब्लम कंट्रोल में रहती हैं। 

इवन स्किन टोन

अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन में नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी अनइवन स्किन टोन इवन होने लगेगी। साथ ही इससे स्किन की डलनेस भी काफी हद तक कम हो जाएगी। 

पोर्स होंगे कम

नियासिनमाइड स्किन के ओपन पोर्स को सिकोड़कर उन्हें कम करने में मदद करता है। जिससे आपकी स्किन क्लीन और फ्लॉलेस हो जाती है। 

स्किन होगी हाइड्रेटेड

नियासिनमाइड स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड करने का भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन कुछ ही दिनों में ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें : Natural Blush: गुलाबी गालों के लिए चीक्स पर लगाएं ये चीजें, नेचुरल ब्लश की तरह करेंगी काम

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 October 2023 at 17:11 IST