अपडेटेड 6 May 2023 at 10:00 IST

Homemade Bleach: किचन में रखी इन चीजों से बनाएं नेचुरल ब्लीच और पाएं ग्लोइंग स्किन

Skin Care: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल, ब्लीचिंग के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं। आप घर पर ब्लीच कर सकते हैं... जानिए कैसे

unsplash | Image: self

Skin Care: महिलाओं के लिए त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा अच्छी दिखे खासकर चेहरे की। अक्सर फेस के लिए कई लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। 

बता दें कि त्वचा को गोरा बनाने के लिए ब्लीच या फेशियल (Homemade Bleach) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए पार्लर में हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं। ऐसा करने पर भी उसमें मनचाही चमक नहीं आती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना एक पैसा खर्च किए घर पर ही ब्लीच कर सकते हैं। जी हां, आइए जानें कि घर पर प्राकृतिक रूप से ब्लीच (bleach at home) कैसे करें...

मसूर की दाल (Masur lentils)

दालें पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और इसलिए ज्यादातर घरों में भोजन में दाल का सेवन किया जाता है। त्वचा में निखार लाने के लिए किचन में रखी दाल भी आपके बहुत काम आ सकती है। नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए 1 कप दाल को रात भर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह दाल को पीस लें और इसके पेस्ट में 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक नॉर्मल पानी से धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा।

नींबू और शहद (lemon and honey)

नींबू और शहद को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। नींबू और शहद प्राकृतिक ब्लीच का काम करते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते हैं। इसके लिए एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

आलू (Potato Bleach)

आलू हर घर में होता है, इस आलू को प्राकृतिक ब्लीच के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप त्वचा में निखार लाने के साथ-साथ टैनिंग से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक आलू को कद्दूकस कर लें और फिर उसमें गुलाब जल, नींबू का रस और शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। एक हफ्ते के अंदर आपको इस होममेड नेचुरल ब्लीच का असर दिखने लगेगा।

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 6 May 2023 at 09:59 IST