अपडेटेड 24 October 2023 at 19:51 IST

Mehndi Design For Karwa Chauth: करवा चौथ पर इन मेहंदी डिजाइन के साथ बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

Mehndi Design For Karwa Chauth: अगर आप भी करवा चौथ का व्रत करने जा रही हैं तो आप मेहंदी के ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

मेहंदी के डिजाइन (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Mehndi Design For Karwa Chauth: हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत का विशेष महत्व होता है। हर साल विवाहित महिलाएं खासतौर पर इस व्रत का इंतजार करती हैं। शादीशुदा (Married) महिलाएं ये व्रत पति की लम्बी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए करती हैं। खास बात ये है कि इस व्रत में महिलाएं दिन भर बिना कुछ खाए-पिए निर्जला व्रत करती हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • करवा चौथ पर है मेहंदी लगाने की तैयारी?
  • ये मेहंदी डिजाइन रहेंगे बेस्ट
  • यहां देखें मेहंदी के सिंपल और सुंदर डिजाइन

वहीं, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है, जो इस साल 1 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार करती हैं। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने लिए वह इस दिन मेहंदी भी लगाती हैं। अगर आप भी ये सोच रही हैं कि करवा चौथ के दिन हाथों पर किस तरह की मेहंदी लगाई जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान मेहंदी के डिजाइन के बारे में। 

मेहंदी डिजाइन आइडिया (Mehndi Design Idea)

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

charwa chauth mehndi design

करवा चौथ व्रत के लिए अगर आप मेहंदी के सिंपल डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो ये फ्लोरल मेंहदी डिजाइन आपके लिए एकदम सही रहेगा। इसे लगाना काफी आसान है, साथ ही ये आपके हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। 

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन

charwa chauth mehndi design

अगर आपको हाथों में ज्वेलरी पहनना पसंद है तो आपको मेहंदी का ये डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। ज्वेलरी मेंहदी का ये डिजाइन विवाहित महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियों के हाथों पर भी खूब जचेगा। इसे लगाने के बाद आपको हाथों में ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

हैवी मेहंदी डिजाइन

charwa chauth mehndi design

कई विवाहित महिलाओं को हाथों में मेहंदी का हैवी डिजाइन लगाना पसंद होता है। ऐसे में ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इससे आपका हाथ पूरी तरह से भरा हुआ और खूबसूरत लगेगा। 

गोल टिक्का मेहंदी डिजाइन

charwa chauth mehndi design

अगर आप सिंपल या हैवी मेहंदी डिजाइन से हटकर कुछ न्यूट्रल डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो गोल टिक्का मेहंदी डिजाइन आपके लिए सही रहेगा। इसमें आपका हाथ बेहद खूबसूरत दिखेगा। साथ ही मेहंदी का ये डिजाइन काफी यूनिक लगेगा।

ये भी पढ़ें : चाय-कॉफी में शुगर की जगह मिलाएं ये चीजें, बढ़ेगा स्वाद; बनेगी सेहत

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 October 2023 at 19:45 IST