अपडेटेड 7 February 2024 at 12:25 IST

हर फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए होते हैं कई गुलाब, जानिए किस रंग के रोज का क्या होता है मतलब...

Meaning of different colored Roses: अगर आप अपनी फीलिंग्स का इजहार करने के लिए किसी को रोज देने जा रहे हैं तो आपको हर रंग के गुलाबों का मलतब जान लेना चाहिए।

गुलाब के फूल | Image: Pexels

Rose Day Special: फरवरी का महीना शुरू होते ही कपल्स एक्टिव मोड में आ जाते हैं। इस महीने में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। जिसका इंतजार कपल्स बेसब्री से करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी को रोज के साथ होती है जो कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाता है। ऐसे में आज रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है।

कई लोगों को लगता है कि रोज डे के दिन सिर्फ कपल्स ही एक-दूसरे को रोज दे सकते हैं, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इतना ही नहीं लोगों में ये गलतफहमी भी है कि रोज डे के दिन आप अपने पार्टनर या किसी अन्य को सिर्फ लाल गुलाब ही दे सकते हैं। दरअसल, गुलाब का फूल कई तरह के रंगों में आता है। जिसके हिसाब से आप अपने किसी स्पेशल वन को कई रंगों का गुलाब दे सकते हैं।

आइए जानते हैं कि कौन से रंग का गुलाब किस तरह की फीलिंग को एक्सप्रेस करने का काम करता है और आप किन लोगों को ये रंग-बिरंगे गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं।

लाल गुलाब

लाल रंग प्यार का रंग होता है। अगर आप शादीशुदा हैं या आप किसी के साथ बेइंतहां प्यार में हैं तो आप उन्हें लाल रंग का गुलाब दे सकते हैं। ये आपके प्यार को दिखाने का काम करता है।  

गुलाबी गुलाब

पिंक गुलाब दिखने में जितना खूबसूरत होता है उतना ही ये रंग जज्बाती भी होता है। ऐसे में आप गुलाबी रंग के इस खूबसूरत गुलाब को अपने बेहद खास लोगों को दे सकते हैं। ये खास लोग आपके बेस्ट फ्रेंड या अन्य स्पेशल लोग भी हो सकते हैं।

सफेद गुलाब

व्हाइट रंग को रोमांटिक माना जाता है। ऐसे में व्हाइट कलर का रोज रोमांस का प्रतीक माना जाएगा। इस रोज को आप उन लोगों को दे सकते हैं जिनसे आप प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें बताने से डरते हैं। व्हाइट रोज प्योर लव की फीलिंग को एक्सप्रेस करने का काम करता है।

पीला गुलाब

दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करने के लिए आप अपने फ्रेंड को पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं। येलो रोज दोस्ती की नई शुरुआत या अटूट दोस्ती को कायम रखने के लिए दिया जाता है।

नारंगी गुलाब

अगर आपको अपनी दोस्ती को एक स्टेप आगे लेकर जाना है तो नारंगी गुलाब से बेहतर कुछ नहीं है। जी हां, आप उन लोगों को नारंगी रोज दे सकते हैं जिन्हें आप मन ही मन पसंद करते हैं और उनके साथ दोस्ती से ऊपर एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं।

नीला गुलाब

आपने नीले रंग का गुलाब शायद ही देखा हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी रेयर होता है। ऐसे में आप नीला गुलाब उन लोगों को दे सकते हैं जो आपकी जिंदगी में एक अलग मुकाम रखते हों। इनमें आपका दोस्त, लव्ड वन्स आदि कोई भी आ सकते हैं। 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 12:18 IST