अपडेटेड 30 January 2023 at 20:57 IST
Low Price Food In Noida: मुफ्त से लेकर 5 रुपये में खा सकते हैं भरपेट खाना, बस जाना होगा आपको इन जगहों पर
Low Price Food In Noida : आज भी दुनिया में इंसानियत बची हुई है, जहां अहसाय लोगों को फ्री में खिलाया जाता है भरपेट खाना।
Free Food in Delhi: आप किसी बड़ी आर्थिक आपदा में हों तो भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां आज भी भर पेट खाना मुफ्त से लेकर 5 रुपये में खा सकते हैं। भारत में अनेक ऐसे बड़े मंदिर हैं, जहां रोज भंडारा जारी रहता है, आप वहां भी जा सकते हैं।
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो यहां कई ऐसी जगह मौजूद हैं जहां पर मुफ्त में स्वादिष्ट भोजन खिलाया जाता है। अगर आपके पास भरपेट खाना खाने के लिए पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप फ्री में अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं।
गुरुद्वारा बंगला साहिब - गुरुद्वारा बंगला साहिब में आप बहुत मजे के साथ फ्री में खाना खा सकते हैं। यहां हर रोज हजारों की तादाद में लोग इकठ्ठा होते हैं खाना खाने के लिए और कोई भी यहां से भुखा नहीं जाता है।
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब- इस गुरुद्वारा रकाबगंज में हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने-फिरने आते हैं और साथ ही यहां पर लगे लंगर का भी खाना खाते हैं।
गुरुद्वारा शीश गंज साहिब - चांदनी चौक के पास मौजूद है यह जगह जहां पर्यटक हर रोज घूमने आते हैं। इस गुरुद्वारे में लंगर खिलाया जाता है। खाने में यहां रोटी, दाल, सब्जी और हलवा दिया जाता है।
1 रुपये में मिलता है भरपेट भोजन
बहुत से लोग इतने स्वाभिमानी होते हैं कि उनके पास खाने के लिए पैसा नहीं होता फिर भी फ्री में खाना पसंद नहीं करते, तो उन लोगों के लिए एक रुपए में खाना खाने की भी व्यवस्था है। पंजाब के रहने वाले प्रवीन गोयल नांगलोई इलाके में 'श्याम रसोई' चला रहे हैं , जो 1 रुपये में भरपेट खाना मुहैया कराते हैं।
दादी की रसोई
अगर आप नोएडा में हैं तो मात्र पांच रुपए में नोएडा के सेक्टर 29 में गंगा शापिंग काम्प्लेक्स में दादी की रसोई में भरपेट खाना खा सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा में 5 रुपये में खाना
अगर आप फ्री में नहीं बल्कि कुछ पैसे देकर ही भोजन करना पसंद करते हैं तो आप 5 रुपए में ग्रेटर नोएडा में हर रविवार को भरपेट खाना खा सकते हैं। यह सेवा फ्लैट खरीदारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोवा बैनर तले सोसाइटी के लोगों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Republicworld किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।
Published By : Rashmi Agarwal
पब्लिश्ड 30 January 2023 at 20:53 IST