अपडेटेड 3 February 2023 at 21:19 IST
Life Partner: प्यार से काम नहीं चलता, महिलाएं पार्टनर में ढूंढती हैं यह 5 खूबियां
Love Life : सभी को प्यार, देखभाल और ध्यान देने वाले इंसान की जरूरत होती है, इसलिए हमें अपने पार्टनर को बहुत सोच समझ कर चुनना चाहिए। जानें महिलाएं अपने पार्टनर में क्या पसंद करती हैं।
Qualities in Partner: सोशल मीडिया पर खुश नजर आने वाले कपल्स (couple) को देखकर आपको भी यही लगता होगा कि किस्मत ने कैसे इन्हें मिलाया होगा ? वहीं जब लाइफ पार्टनर की बात होती है तो, हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचने लगते हैं, जिसके साथ हम अपने जीवन का ज्यादातर हिस्सा शेयर करने वाले हैं। हम सभी को बचपन से ही प्यार, देखभाल और ध्यान देने वाले इंसान की जरूरत होती है, लेकिन जब यह भावनाएं टूटती है, तो हम उदास हो जाते हैं। इसलिए हमें अपने पार्टनर को बहुत सोच समझ कर चुनना चाहिए। वैसे तो हर किसी की चॉइस अलग होती है, लेकिन फिर भी कुछ खास चीजें होती है जो हर महिला (women) अपने पार्टनर में देखना चाहती है।
अगर आप पुरुष हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि एक महिला क्या कुछ सोचकर अपना पार्टनर चुनती है? वहीं अगर आप महिला हैं तो आपको पता होना चाहिए कि पार्टनर चुनने से पहले कौनसी बातों का खास ध्यान रखें। तो आइए जानते हैं कुछ कॉमन चॉइस के बारे में जिसे कोई भी महिला अपने पार्टनर में देखना चाहेगी।
महिला से जुड़े लोगों का सम्मान
हर कोई खुद से जुड़े लोगों और उनके फैसलों का सम्मान चाहते है। ऐसे में एक महिला हमेशा यह चाहेगी कि उसका पार्टनर उससे जुड़े लोगों का सम्मान करे, साथ ही उसके फैसलों पर ध्यान दें और उसका साथ दें। अगर आप किसी को प्यार करते हैं तो हमेशा उनसे जुड़े लोगों का सम्मान करें।
हमेशा संपर्क में रहे
हमेशा संपर्क में रहने का मतलब यह नहीं की आप 24 घंटे फोन पर उनकी जानकारी लें, इसका मतलब है कि आप हमेशा उनके सुख-दुख को बांटने की कोशिश करें। उन्हें कभी यह अहसास न हो की वह किसी स्थिति में अकेली हैं। हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उसकी कामयाबी से लेकर उसके दुख-दर्द में साथ दें। यह तभी संभव है जब आप उनसे संपर्क में रहेंगे, तो हमेशा उनका ध्यान रखें कि वह किस स्थिति में हैं या उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है।
रिश्ते में ईमानदारी दिखाएं
हर रिश्ते में ईमानदारी होनी बहुत जरूरी है, इसलिए अपने पार्टनर से हमेशा झूठ बोलने से बचे। हर कोई चाहता है कि उनका पार्टनर उनके प्रति ईमानदार रहे, सिर्फ इसी से ही दोनों के पास प्यार की भावना बढ़ेंगी, वहीं अगर आपने रिश्ते को दिल से नहीं निभाया तो बहुत जल्द दोनों में झगड़ा होना शुरु हो जाएगा। इसलिए अपने पार्टनर से कभी कुछ न छुपाएं और रिश्ते को ईमानदारी से निभाएं।
कट्टर या पुरानी सोच न रखें
पहले पुरुष और महिलाओं के काम अलग-अलग हुआ करते थे, इसी आधार पर महिलाओं के लिए कुछ रूल बना दिए जाते थे, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ता गया वो सभी रूढ़िवादी सोच कम होने लगी। ऐसे में आप यह ध्यान दें कि आपका पार्टनर जबरदस्ती रूढ़िवादी सोच आप पर न थोपता हो। रिश्ते में समानता दिखाते हुए पुरुष को भी घर के काम में हाथ बटाना चाहिए साथ ही, महिलाओं को बाहर की जिम्मेदारियां उठाने के लिए भी स्वतंत्रता देनी चाहिए।
अपने पार्टनर को समझे
एक रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए ऊपर लिखी सभी बातें बहुत जरूरी है, लेकिन सबसे जरूरी है कि आपका पार्टनर आपको समझता हो साथ ही आपकी भावनाओं की कद्र भी करता हो। आपके पार्टनर को पता होना चाहिए कि किस बात को लेकर आपका दिल दुख सकता है। वह आपकी बातें सुनता हो। किसी भी हालात में फैसला सुनाने से पहले खुद राय न बनाएं बल्कि महिला पार्टनर का पक्ष भी सुने और उसे पूरी तरह समझने की कोशिश करें। ताकि आपके पार्टनर को घुटन का एहसास न हो, सच्चे प्यार की पहचान यह है की आप अपने पार्टनर को अच्छे से समझे और उनका अपमान न करें। उनका ध्यान रखें और हर स्थिति में उनका साथ दें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 February 2023 at 21:17 IST