अपडेटेड 6 October 2025 at 17:16 IST

Saree Wearing Tips: साड़ी पहनना लगता है झंझट? इन टिप्स से मिनटों में पहनीं जाएगी, करवाचौथ पर दिखेंगी खूबसूरत

Saree For Karwa Chauth: इन आसान टिप्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में साड़ी पहनकर करवाचौथ पर खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। बस साड़ी को कॉंफिडेंट होकर कैरी करें, क्योंकि जब आप कॉन्फिडेंट दिखती हैं, तो हर स्टाइल परफेक्ट लगता है।

karwa chauth 2025 how to wear saree easily steps and tips saree kaise pahne | Image: Meta AI

करवाचौथ जैसे खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखे। साड़ी एक ऐसा पारंपरिक परिधान है जो हर महिला की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। लेकिन कई बार साड़ी पहनना झंझट भरा लगने लगता है, खासकर तब जब जल्दी तैयार होना हो। अगर आपको भी साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, तो चिंता मत करें। आज हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनसे आप मिनटों में साड़ी पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

सही साड़ी का चुनाव करें

अगर आप साड़ी पहनने में नई हैं या जल्दी तैयार होना चाहती हैं, तो हल्के फैब्रिक की साड़ी चुनें।जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप जैसी साड़ियां आसानी से ड्रेप होती हैं।  कॉटन या सिल्क की साड़ियों में प्लेट्स बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए शुरुआती लोगों के लिए हल्की साड़ी बेहतर है।

शेपवेयर या पेटीकोट पहनें

अब मार्केट में शेपवेयर पेटीकोट या तैयार पेटीकोट मिल जाएंगे, जिनसे साड़ी पहनना बहुत आसान हो जाता है। इसकी फिटिंग आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुनें। ऐसा इसलिए इससे साड़ी सही तरह से सेट होती है और आपकी बॉडी शेप भी खूबसूरत दिखती है। आप इसमें हुक्स या स्ट्रिंग्स की मदद से साड़ी को आसानी से टक कर सकती हैं।

ब्लाउज फिटिंग हो परफेक्ट

ब्लाउज की फिटिंग सही होना बहुत जरूरी है। यह न तो ज्यादा टाइट हो, न ही ढीला। वहीं आप करवाचौथ के मौके पर आप एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क वाला ब्लाउज़ चुन सकती हैं। इससे आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक आसानी से मिल जाएगा।

प्लीट्स पहले से बना लें

साड़ी की प्लेट्स बनाना सबसे ज्यादा समय लेता है। आप साड़ी पहनने से पहले ही प्लीट्स बना कर क्लिप से पकड़ लें। अपनी बॉडी के हिसाब से सही अंदाजा लगाकर आप ड्रेप करने से पहले ही आसानी से प्लीट्स बना पाएंगे। ऐसे जब आप ड्रेप करेंगी तो साड़ी मिनटों में सेट हो जाएगी।

साड़ी पिन का करें सही इस्तेमाल

साड़ी को सुरक्षित रखने और परफेक्ट शेप देने के लिए पिन बहुत जरूरी हैं। पल्लू को ब्लाउज पर पिन करें ताकि बार-बार फिसले नहीं। प्लेट्स को भी नीचे से एक पिन से पकड़ लें ताकि वो खुलें नहीं और आसानी से आप इसे कैरी कर पाए।

इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Blouse Designs: पड़ोसन भी पूछेगी टेलर का पता, जब साड़ी के साथ पहनेंगी ब्लाउज के ये नए डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत
 

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 17:12 IST