अपडेटेड 24 April 2023 at 13:09 IST
Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे की एक और सौगात, 9 रात और 10 दिनों में कई तीर्थस्थलों के हो सकेंगे दर्शन
IRCTC Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत गौरव भारत ट्रेन शुरू करने जा रहा है।
Bharat Gaurav Train: भारत के खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) कई सुविधाओं से लैस ट्रेनें (IRCTC) चला रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब एक और सौगात देने जा रही है। भारतीय रेलवे देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) और एक भारत श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat Shrestha Bharat) के तहत भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train Starts From 28 April) की शुरुआत करने जा रही है। ये ट्रेन पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू करेगी। 9 रात और 10 दिनों में इस ट्रेन से लोगों को कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयागराज के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। 28 अप्रैल को इस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
भारत एक ऐसा देश हैं, जहां धर्म और आस्था से जुड़े अनगिनत धर्मस्थल हैं। इन तीर्थस्थलों पर जाने के लिए भारतीय रेलवे एक और ट्रेन की सौगात देने जा रही है। इस यात्रा में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर, काली बाड़ी, विष्णु पद मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा इस सफर में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा, हाउसकीपिंग के साथ ही मनोरंजन की अन्य व्यवस्थाएं भी रहेंगी।
भारत गौरव ट्रेन में क्या है खास?
IRCTC के इस सौगात में लोगों को ट्रेन से ट्रैवल करने के साथ ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड खाना, सड़क परिवहन, रहने के लिए आवास और तीर्थस्थलों के दर्शन की सुविधा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Adipurush के मेकर्स ने पूरी की फैंस की स्पेशल डिमांड, कई भाषाओं में रिलीज हुआ गाना ‘जय श्री राम’
सफर करने के लिए होगी तीन कैटेगरी
ट्रेन में 7 स्लीपर कोच, थर्ड एसी, थ्री टियर और फर्स्ट एसी, टू टियर कोच से संयोजित ऑप्शन देगी। 3 कैटेगरी में इकोनॉमी, कम्फर्ट और डीलक्सटूर पैकेज का विकल्प लोगों के पास होगा। इकोनॉमी कैटेगरी में 750 पैसेंजरों की बुकिंग हो सकेगी।
Indian Railway ने इससे पहले भी कई ऐसी ट्रेने चलाई है, जिससे देश की खूबसूरती को देखने का अवसर मिलेगा। कश्नमीर की सुंदर वादियां हो या फिर नीले गगन को छूता पहाड़, भारतीय रेलवे देश की प्रकृति से रुबरु होने के लिए ऐसे कई ट्रेनों को शुरू किया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 April 2023 at 13:09 IST