अपडेटेड 23 January 2026 at 20:33 IST
IQ Test: ऐसी कौन सी फायदेमंद सब्जी है? जिसमें ताला-चाबी दोनों है, 95 फीसदी लोग जवाब नहीं दे पाएंगे
IQ Test: इंटरनेट पर इन दिनों दिमागी कसरत और IQ टेस्ट वाले सवाल काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मजेदार सवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी कौन सी फायदेमंद सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों का नाम आता है?
IQ Test: आज के डिजिटल दौर में जहां जानकारी हमारी उंगलियों पर है, वहीं दिमागी कसरत या पहेलियां हमारे दिमाग को शार्प रखने का एक बेहतरीन जरिया हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे IQ टेस्ट वायरल होते रहते हैं, जो न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी सोचने की क्षमता को भी चुनौती देते हैं। ऐसी ही एक पहेली इन दिनों खूब चर्चा में है, ‘वह कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों के नाम आते हैं?’
सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसका जवाब आपकी रसोई में ही छिपा है। क्या आप इसका उत्तर जानते हैं? चलिए, जवाब जानने से पहले इस सब्जी के अनोखे फायदों पर नजर डालते हैं।
सेहत का खजाना है यह 'पहेली वाली सब्जी'
जिस सब्जी की हम बात कर रहे हैं, वह न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों में इसे 'सुपरफूड' माना गया है। इसके कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं। वह लौकी है। लौ और की यानी कि ताला चाबी।
आपको बता दें, लौकी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो कब्ज जैसी समस्याओं को दूर कर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है। इसमें पानी की मात्रा अधिक और कैलोरी बहुत कम होती है, जिससे यह वेट लॉस डाइट के लिए बेस्ट है।
यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करती है। लौकी में विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण, इसके सेवन से चेहरे पर नेचुरल चमक आती है।
ये भी पढ़ें - Viral Video: कौन दुनिया और कौन 4 लोग...अंकल-आंटी ने किया ऐसा रोमांटिक डांस, मेहमान भी रह गए हैरान
वजन घटाने से लेकर डायबिटीज वालों के लिए रामबाण
आज के समय में वजन बढ़ना एक आम समस्या है। लौकी में पानी की मात्रा अत्यधिक होती है और कैलोरी न के बराबर। इसमें मौजूद फाइबर न केवल आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है, बल्कि आपको लंबे समय तक 'फुल' होने का एहसास भी कराता है। इससे बेवजह की भूख कम होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी किसी वरदान से कम नहीं है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जिसका अर्थ है कि इसे खाने के बाद खून में शुगर का लेवल अचानक नहीं बढ़ता है। इतना ही नहीं किडनी के मरीजों के लिए बेहद रामबाण है। इसे खाने से शरीर के टॉक्सिन्स साफ होते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 20:33 IST