अपडेटेड 9 July 2025 at 23:29 IST

Wooden Door: बारिश में सीलन से फूल गया है लकड़ी का दरवाजा? मिनटों में करें इसे ठीक, नहीं पड़ेगी पैसे खर्चने की जरूरत

आप घरेलू तरीके से लकड़ी के फूले हुए दरवाजों को बिना खर्चा किए ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बताए गए उपाय को आजमाना जरूरी है।

how to fix swollen wooden door due to dampness in rainy season | Image: Freepik

How To Fix Swollen Wooden Door Due To Dampness: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और इस दौरान घर के कई हिस्सों में सीलन आने लगती है। ऐसे में कई चीजें खराब भी हो जाती है और नुकसान अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में घर की साफ-सफाई करना भी काफी कठिन हो जाता है। वहीं हम सभी के घर में लकड़ी के दरवाजें तो होते ही हैं। कई बार बारिश में या सीलन के कारण वह बंद नहीं हो पाते, यहां तक कि इनका वजन भी अपने आप भारी सा होने लगता है।

ऐसे में या तो हमारा खर्च बढ़ जाता है और हमें नए दरवाजें लगवाने पड़ते हैं या हम किसी न किसी फर्नीचर वाले को बुलाकर सहायता लेते हैं। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा, जिसकी मदद से आप आसानी से बारिश में आई सीलन के वजह से फूले हुए लकड़ी के दरवाजों को ठीक कर सकते हैं और घर को चकाचक बना सकते हैं-

किन चीजों से करें फूले हुए लकड़ी के दरवाजें को ठीक?

  • सरसों का तेल
  • नींबू का रस

कैसे करें फूले हुए लकड़ी के दरवाजें को ठीक?

  • एक कटोरी में सरसों के तेल और नींबू के रस को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • एक कपड़े या रुई से इस मिश्रण को दरवाजे के सभी हिस्सों पर हल्के हाथ से लगाएं।
  • कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि यह लकड़ी के अंदर तक काम कर सके।

यह नुस्खा कैसे करता है काम?

  • सरसों का तेल लकड़ी को पोषण देगा और उसे नमी से बचाने में मदद करेगा।
  • नींबू का रस तेल में मिलाकर लगाने से लकड़ी अंदर से डीप क्लीन होगी और उसमें जमी नमी अपने आप बाहर आ जाएगी।
  • नमी बाहर आने से फूले हुए लकड़ी के दरवाजें थोड़ी ही देर में ठीक हो जाएंगे।

इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें: Sofa Cleaning Hacks: बारिश में इन घरेलू नुस्खों से करें बदबूदार सोफे की सफाई, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीन करवाने की जरूरत

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 23:29 IST