अपडेटेड 14 January 2026 at 17:42 IST

Nail Care Tips for Winter: विंटर में नाखून टूटने से अगर आप भी हैं परेशान, तो आज ही फॉलो कर लें ये नेल केयर रूटीन

Nail Care Tips for Winter: सर्दियों में अगर आपके भी नाखून जल्दी टूट जाते हैं, या फिर जल्दी खराब हो जाते हैं, तो अभी से ये नेल केयर रूटीन फॉलो करना शुरू कर दें।

Nail Care Tips for Winter | Image: freepik

Nail Care Tips for Winter: सर्दियों का मौसम अपने साथ एक तरफ स्किन और बालों के लिए मुश्किलें लेकर आता है, दूसरी तरफ नाखून के लिए इस मौसम में काफी प्रभावित होते हैं। ठंड के मौसम में नमी की कमी के कारण नाखून काफी रूखे बेजान हो जाते हैं, जिससे उनका टूटना और कमजोर होना कॉमन प्रॉब्लम बन जाती है। अगर समय रहते नाखूनों की सही देखभाल न की जाए, तो ये पीले पड़ सकते हैं और उनकी चमक भी खत्म हो जाती है। ऐसे में कुछ आसान नेल केयर टिप्स अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने नाखूनों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन टिप्स के बारे में...

बेस कोट का करें इस्तेमाल

सर्दियों में नाखूनों को मजबूत बनाए रखने के लिए बेस कोट लगाना जरूरी होता है। ये नाखूनों को बाहरी गंदगी, धूल और प्रदूषण से बचाने का काम करता है। साथ ही यह नेल पॉलिश के नुकसान से भी नाखूनों को सेफ रखता है और उन्हें टूटने से बचाने में मदद करता है।

नेल मास्क

ठंड के मौसम में नाखूनों को अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत होती है। इसके लिए आप हफ्ते में एक या दो बार नेल मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और बेकिंग सोडा को मिक्स करके या फिर अंडे और शहद से बना नेल मास्क नाखूनों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी खोई हुई चमक लौटाने में मदद करता है।

मॉइस्चराइजिंग

सर्दियों में नाखूनों की नमी तेजी से खत्म हो जाती है, जिससे वे रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में नारियल तेल, बादाम तेल या क्यूटिकल ऑयल से नाखूनों की रोजाना मालिश करना जरूरी होता है। यह नाखूनों को अंदर से पोषण देगा और उन्हें मजबूत बनाए रखेगा।

पानी से करें बचाव

ठंड के मौसम में बार-बार पानी से पड़ने से नाखून कमजोर हो सकते हैं। नहाते समय या बर्तन धोते वक्त दस्ताने पहनना एक अच्छा उपाय है। इससे नाखूनों की नमी बनी रहती है और वे जल्दी टूटते नहीं हैं। इन आसान नेल केयर टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने नाखूनों को हेल्दी, मजबूत और चमकदार बनाए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना की वापसी होगी या नहीं? खुल गया बड़ा राज

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 17:42 IST