अपडेटेड 19 June 2025 at 14:34 IST
AC Gas Refilling: एसी की गैस हो गई है कम? अब फ्री में करें खुद से चेक
How do I check my AC gas at home? यदि एसी सही तरीके से कमरे को ठंडा नहीं कर रा रहा तो आप आसान ट्रिक्स से पता कर सकते हैं कि इसकी गैस खत्म हो गई है या नहीं।
AC Gas filling | Image:
Freepik
How do I check my AC gas at home? गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही गर्मियां शुरू होती हैं हम पहले से ही एसी की सर्विसिंग करवा लेते हैं लेकिन ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण हम एसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिससे एसी की गैस खत्म होने लगती है और वो ठंडा नहीं कर पाता। ऐसे में गैस की जांच के लिए हम मैकेनिक को बुलाते हैं लेकिन आपको बता दें कि बिना मैकेनिक के भी घर पर रहकर एसी की गैस चेक कर सकते हैं। यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर पर रहकर कैसे ऐसी की गैस को चेक कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
एसी की गैस घर पर कैसे चेक करें?
- बता दें कि एसी को चलाने के बाद यदि 15 से 20 मिनट तक भी कमरा ठंडा नहीं हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि एसी में गैस की कमी हो गई है।
- एसी चलाने के बाद सिर्फ गर्म हवा आ रही है तो इसका मतलब यह है कि एसी में गैस खत्म हो गई है।
- इससे अलग यदि आपके पास स्प्लिट एसी है और इनडोर से आउटडोर यूनिट तक जा रही पाइप में बर्फ जमती दिखाई दे रही है तो इसका मतलब यह है कि एसी में गैस खत्म हो गई है।
- बता दें कि अगर एसी के इस्तेमाल के दौरान कूलिंग कम हो पर बिजली का बिल ज्यादा आ रहा हो तो यह भी इस बात की और इशारा करता है कि एसी में गैस कम हो गई है।
- यदि गैस कम हो जाती है तो कंप्रेसर से तेज आवाज आने लगती है। ऐसे में तुरंत गैस को रिफिल करवाएं।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 14:34 IST