अपडेटेड 26 July 2023 at 10:25 IST

Hibiscus Oil: बालों के लिए वरदान है गुड़हल के फूलों का तेल, आयुर्वेद में है जिक्र, जानें कैसे करें तैयार

अगर आप बालों की परेशानियों के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स यूज करके थक चुके हैं, तो अब गुड़हल के फूलों के तेल को ट्राई करें। ये कई सारी परेशानियों को दूर करने में बेहद काम आता है।

Homemade Hibiscus Oil For Hairs | Image: self

Homemade Hibiscus Oil For Hairs: घने, काले, लंबे और सुंदर बालों की चाहत किसे नहीं होती है। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले मंहगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, इसका भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में बालों की सभी परेशानियों को दूर करने का घरेलू उपाय बताया है। ये उपाय न बिना किसी नुकसान के आपके बालों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर करके उन्हें अच्छी ग्रोथ देने का काम करता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूलों के तेल की। इस तेल को आप आसानी से घर भी बना सकते हैं और इसका असर भी तेजी से दिख सकता है। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें....

  • गुड़हल के फूलों में पाए जाने वाले गुण?
  • कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों का तेल?
  • गुड़हल के तेल से बालों को मिलते हैं ये फायदे

गुड़हल के फूलों में पाए जाने वाले गुण?

गुड़हल का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है उससे कहीं ज्यादा इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो हेल्थ से लेकर ब्यूटी तक को निखारने में बेहद काम आते हैं। गुड़हल के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, एंटीमाइक्रोबियल, एंथोसायनिन और फ्लेवोनोइड्स जैसे कई सारे अवश्यक यौगिक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों का तेल?

गुड़हल के फूलों का तेल बनाने के लिए आपको चाहिए-
डेढ़ कप नारियल तेल

  • एक कप एलोवेरा
  • एक चम्मच मेथी के दाने
  • 2 चम्मच मेहंदी के पत्ते
  • 4 से 5 गुड़हल के फूल
  • 7 से 8 गुड़हल के पत्ते
  • मुट्ठीभर करी पत्ते
  • तुलसी के पत्ते
  • 8 से 10 गोटू कोला के पत्ते

विधि

  • गुड़हल के फूलों का तेल बनाने के लिए एक पैन लें और उसे गैस पर रख दें। इसके बाद इसमें नारियल का तेल डालें।
  • अब ऊपर बताई गई सभी सामग्री को तेल में डालकर उबालें।
  • आपको आधे घंटे से 35 मिनट तक इस तेल को उबालना है।
  • इसके बाद तेल को ठंडा करें और किसी कंटेनर में भरकर रख लें।
  • अब इसे सिर धोने से पहले अच्छे से बालों और स्कैल्प पर मसाज करें। 1 घंटे बाद धो लें।
  • इस तेल की शेल्फ लाइफ 6 महीने तक की है।

गुड़हल के तेल से बालों को मिलते हैं ये फायदे

  • गुड़हल के फूलों का तेल हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करने का काम करता है। 
  • इस तेल से बाल लंबे ही नहीं होते बल्कि बाल सफेद होने से भी बचते हैं।
  • गुड़हल में विटामिन सी होता है जो बालों का झड़ना रोकता है।
  • गुड़हल का फूल और पत्ते दोनों ही हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • साथ ही गुड़हल का तेल बालों को मुलायम बनाता है, इसी के साथ इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें... Cleansing Tips: चेहरे की क्लींजिंग करते समय करती हैं ये गलतियां, स्किन को हो सकता है नुकसान
     

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Nail Extension: क्या आप भी हैं नेल एक्सटेंशन की शौकीन, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 July 2023 at 10:23 IST