अपडेटेड 30 November 2023 at 17:14 IST
Winter Skin Care: सर्दियों में चाहिए खिली-खिली त्वचा तो, स्किन टाइप के हिसाब से चुने मॉइश्चराइजर
Winter में स्किन की ड्राईनेस से बचने के लिए लोग कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से स्किन का ग्लो गायब हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे अपनी त्वचा का ख्याल रखें।
Winter Skin Care Tips: सर्दियों में हर किसी को स्किन ड्राईनेस से गुजरना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे स्किन में बस कुछ ही घंटों के लिए ही नमी रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग कई बार लोग अपने स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर का यूज नहीं करते हैं। जिसकी वजह से सर्दियों में त्वचा शुष्क और रूखी नजर आती है। ऐसे में आइए जानते हैं किस स्किन टाइप के लोगों को कैसा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- सर्दियों में क्यों होने लगती है स्किन ड्राई?
- किस स्किन टाइप के लोगों को कैसा मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए?
- सर्दियों में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
तो इस वजह से सर्दियों में स्किन होती है ड्राई
सर्दियों के सीजन में लगभग हर किसी को स्किन ड्राईनेस की समस्या से गुजरना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों? दरअसल, सर्दियों का ठंडा और शुष्क मौसम त्वचा की नमी छीन लेता है। जिसकी वजह से स्किन रूखी, खुरदरी और बेजान नजर आने लगती है।
किस स्किन टाइप के लोगों को कैसा मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए?
ऑयली स्किन के लिए चुनें ऐसा मॉइस्चराइजर
अगर किसी व्यक्ति की स्किन ऑयली, एक्ने या फिर डीहाइड्रेटेड तो ऐसे लोगों को जेल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है साथ ही ड्राई भी नजर नहीं आती है। साथ ही इसमें मौजूद हयालूरोनिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
ड्राई स्किन वाले चुनें ऐसा मॉइस्चराइजर
अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है, तो सर्दियों में यह और भी ज्यादा रूखी नजर आने लगती है। इसी के साथ सर्दियों में त्वचा डल भी हो जाती है। ऐसे में ड्राई स्किन वालों को क्रीमी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें... Tulsi: रोजाना चबाएं तुलसी की 5 पत्तियां, इम्युनिटी होगी बूस्ट-स्ट्रेस होगा दूर, जानें और क्या-क्या हैं फायदे
सर्दियों में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
- अगर किसी व्यक्ति को स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं, तो कुछ भी यूज करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
- अगर आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले उसका पैच टेस्ट जरूर लें।
- अगर एक्स्ट्रा ड्राई स्किन है तो मॉइस्चराइजर के साथ दो-तीन बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर इस्तेमाल करें।
- मॉइस्चराइजर का यूज करने से पहले अपने फेस और स्किन को अच्छे से साफ करें।
यह भी पढ़ें... Health Tips: शरीर की परेशानियों के लिए काल हैं ये कड़वी चीजें, रहना है स्वस्थ? तो आज ही डाइट में करें शामिल
Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 November 2023 at 17:13 IST